अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर में कई आयोजन

ALLAHABAD: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम हुए। किदवई मेमोरियल ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम की थीम 'बी बोल्ड फार चेंज लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड हॉनरिंग ए रेयर जिम' थी। इसमें डायरेक्टर, सीडब्लू एस डॉ। सबीहा आजमी, डॉ। रेहाना तारिक, प्राचार्य डॉ। युसुफ नफीस के साथ कालेज के सभी विभाग की टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहीं। एक अन्य कार्यक्रम में समाज सेवी व महिला अधिवक्ता सरिता शुक्ला, वंदना शुक्ला, संगीता श्रीवास्तव, सरिता सिंह आदि को सम्मानित किया गया। आयोजन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से लाइब्रेरी हॉल में किया गया था। कार्यक्रम में मंगला प्रसाद त्रिपाठी, उदय शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे। इलाहाबाद ऑब्स एवं गायनीक सोसायटी की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम चन्द्रशेखर आजाद पार्क में हुआ। इसमें सवाईकल कैंसर गर्भाशय, मुख के कैंसर से बचाव एवं नियमित पैप जांच आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ। चित्रा पांडेय, डॉ। अमृता चौरसिया, डॉ। मीरा, डॉ। रंजना खन्ना, डॉ। मंजू वर्मा, डॉ। मंजूला, डॉ। बीपाल आदि मौजूद रहे। शुआट्स में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नुक्कड़ नाटक किया गया। कार्यक्रम में प्रो। न्यूमैन फर्नाडिस, डॉ। रंजना कक्कड़, प्रो। रानू प्रसाद, डॉ। रजिया परवेज, डॉ। वर्जीनिया पाल, डॉ। अल्का गुप्ता आदि मौजूद रहीं। आएएफ के शांतिपुरम् स्थित कैंप परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चीफ गेस्ट कमांडेंट 101 बटा। आरएएफ दिनेश सिंह चंदेल एवं कावा अध्यक्षा मीतू सिंह चंदेल ने दीप प्रज्जवलित किया। यहां कई प्रतियोगिताएं हुई। अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर प्रहार किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, भारत स्काउट एंड गाइड, मेरी वाना मेकर ग‌र्ल्स इंटर कालेज आदि में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण ईकाई की ओर से एड्स व कैंसर पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इंशा सामाजिक, साहित्यक एवं सांस्कृतिक संस्था के वर्कशॉप में महिलाओं को हैण्ड इम्ब्रायडरी व जरी इम्ब्राइडरी का प्रशिक्षण दिया गया। सहायता मित्र मंडली ने कैंडल मार्च निकाला। भयहरणनाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान की ओर से तीन महिला साहित्यकारों प्रीता बाजपेई, आभा श्रीवास्तव और उर्वशी को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive