- आयुष मंत्रालय ने जारी की गाइड लाइन, कार्यक्रमों का नहीं होगा आयोजन

DEHRADUN: इस वर्ष 21 जून इंटरनेशनल योगा डे पर वर्चुअल योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के नामचीन योगाचार्य ऑनलाइन योग का प्रदर्शन करेंगे। आयुष मंत्रालय के निर्देशों पर इस बार सभी सरकारी कर्मचारियों और आमजन को घर पर ही योग करने पर जोर दिया है।

योगा के ऑनलाइन सेशन होंगे

हर वर्ष इंटरनेशनल योगा डे धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। मुख्य कार्यक्रम देहरादून में होता है, जबकि जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में योग गुरू योग के गुर सिखाते हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए आयुष मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में यह स्पष्ट किया गया है कि इंटरनेशनल योगा डे पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे, ताकि कार्यक्रमों में भीड़भाड़ से बचा जा सके। इसके स्थान पर ऑनलान योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सभी से सपरिवार योग करने को प्रेरित किया जाएगा। आयुष मंत्रालय ने सभी राज्यों को इसके लिए अधिक से अधिक सोशल और डिजीटल मीडिया का प्रयोग करने को कहा है। सचिव आयुष दिलीप जावलकर ने कहा कि आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार इस बार योग के ऑनलाइन सेशन आयोजित कराए जाएंगे।

Posted By: Inextlive