-डीडीयूजीयू कैंपस में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह रहे मौजूद

-गोरखनाथ मंदिर परिसर में योगाभ्यास करने को जुटी भीड़

GORAKHPUR: महायोगी गोरखनाथ योग संस्थान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में योगाभ्यास में पब्लिक जुटी। महायोगी गोरखनाथ योग संस्थान के प्रभारी, योगाचार्य डॉ। चंद्रजीत यादव ने 21 जून को योग दिवस के बारे में जानकारी दी। बताया कि भारत के ऋषि परंपरा के प्रति यह दुनिया की श्रद्धा का दिवस बन गया है। बताया कि योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आत्मिक ऊर्जा का संयोजन होता है। सामान्यत: ऊर्जा के तीनों केंद्र अलग-अलग दिशा में कार्य करते हैं। डीडीयूजीयू, पुलिस लाइंस, व्ही पार्क, रेलवे अधिकारी क्लब और सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, मंडलीय कारागार, एनडीआरएफ कैंप सहित कई जगहों पर विभिन्न संस्थाओं की तरफ से योग दिवस का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में चीफ गेस्ट गोरखपुर के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे थे। नगर विधायक डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कमिश्नर, डीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी माैजूद रहे।

दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की रही सहभागिता, दिया आरोग्य का मंत्र

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को दैनिक जागरण- आई नेक्स्ट की तरफ से भी आयोजन हुए। आयुष के सेंट्रल काउंसिल आफ योगा एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के सहयोग से प्राकृतिक चिकित्सा प्रेमी संस्थान, आरोग्य मंदिर व दैनिक जागरण के तत्वावधान में आरोग्य मंदिर आम बाजार में विशाल योग शिविर आयोजित किया गया। एक हजार से अधिक लोगों ने एक साथ योग व प्राणायाम का अभ्यास किया तथा योग व स्वास्थ्य के रिश्ते को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश की। योगाचार्य डॉ। पीयूष पाणि पांडेय के निर्देशन में लोगों ने अनेक व्यायाम, योगासन व प्राणायाम का प्रयोग कर शरीर के अंदर के विजातीय तत्वों को बाहर उलीचा और भरपूर मात्रा में प्राण वायु का ग्रहण कर मन को शांति और आनंद की अनुभूति कराई। चीफ गेस्ट नगर विधायक डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर डॉ। सत्या पांडेय रहीं। दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। आरोग्य मंदिर के डॉ। राहुल मोदी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। दैनिक जागरण के सहायक महाप्रबंधक प्रवीण कुमार भी मौजूद थे। उधर, यामिनी कल्चरल इंस्टीट्यूट में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट संग मिलकर योग दिवस मनाया गया। जैमिनी पैराडाइज, मोगलहा, मेडिकल कालेज रोड पर सभी लोगों ने योग का महत्व समझा। कार्यक्रम में दिनेश मोदी, संजय तुलस्यान, संतोष सर्राफ, वाईके सिंह, सुशील टिबड़ेवाल, रुपेश गोयल, संजय जुमानी, प्रदीप अग्रवाल, संजय दुबे, कविता गुप्ता, वीना वर्मा, रंजना अग्रवाल, गन्नू, मोहित और सुमित सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यहां भी योग दिवस का हुआ आयोजन

संस्कृति पब्लिक स्कूल रानीडीहा में योग शिविर लगा। संचालन प्रिंसिपल ज्ञांति सिंह ने किया। जुगुल किशोर जालान, अनिल जायसवाल, संजय जायसवाल, अजय जायसवाल, उप प्रधानाचार्य नाशीमा शाहीन, रुहीना ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे। महर्षि विद्या मंदिर सेकेंडरी स्कूल सेंवई बाजार में योग शिक्षक संजय मिश्र ने गुरु पूजन किया। प्रिसिंपल रणविजय सिंह ने महर्षि महेश योगी के विश्वभर में वैदिक ज्ञान और योग के प्रचार कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। प्रशासनिक अधिकारी अमितेश श्रीवास्तव, विनोद सिंह, अशोक कुमार, रणधीर राव, नीलेश मौर्या का सहयोग रहा। उधर, डिवाइन पब्लिक स्कूल मोहनापुर, पादरी बाजार में प्रिंसिपल निर्मला सिंह ने योग के लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम में टीचर विनीत मिश्र के मार्ग दर्शन में सभी ने योगाभ्यास किया। उधर, सेंट्रल एकेडमी तारामंडल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रिंसिपल राधा चढ्ढा के नेतृत्व में सभी ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास राजपति पांडेय के निर्देशन में हुआ। मौके पर महेंद्रनाथ तिवारी, अवधेश शुक्ला, आलोक मिश्रा, एसके त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी प्रदीप श्रीवास्तव, महेश शुक्ला, तापेश अवस्थी, गीता सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

स्टार हाईब्रिड स्कूल तारामंडल में योगशाला में प्रिंसिपल नीलिमा रॉबिंसन ने योग के बारे में बताया। कहा कि यह हमारी दिनचर्या में होना चाहिए। योग ऐसी शक्ति है जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। योगशाला में विष्णु दत्त पांडेय, हामिद खान, रीना सिंह, सजल गुप्ता, मांडवल सिंह, उपासना मिश्रा, रिचा त्रिपाठी, रश्मि, शालिनी, उमा पांडेय, योगाचार्य जितेंद्र वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल योग दिवस मनाया गया। शुभारंभ संस्था एक नई आशा के संस्थापक आशीष, अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, राजेश छापरिया, इंटरनेशल दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेंद्र कुमार अग्रवाल, स्कूल के निदेशक विकास अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के योगा इंस्ट्रक्टर डॉ। अनुराधा सिंह और दिवा चौधरी ने सभी को योग सिखाया। प्रिंसिपल शिवानी विक्रम ने बच्चों को योग के प्रति पे्ररित किया। स्कूल के एडमिनेस्ट्रिव हेड हिम्मत सिंह डूडी सहित कई कई टीचर्स मौजूद रहे। उधर, पंडित ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान डिग्री कालेज में त्रिपाठी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की तरफ से बीटीसी कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया सभागार में योग दिवस का आयोजन किया गया। संस्थान के डायरेक्टर ई। एएन त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग महत्वपूर्ण है। योग प्रशिक्षण सुरेंद्र कुमार मिश्र ने योगाभ्यास कराया। प्रिंसिपल केएम पाठक ने कहा कि कार्यक्रम को आगे जारी रखना होगा। संस्थान के प्रवक्ता धमेंद्र चौहान, वंदना पांडेय, ओंकारनाथ त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल रैंपस में योग दिवस और विश्व संगीत दिवस समारोह मनाया गया। योग प्रशिक्षक गजेंद्र सिंह और आरएफ जकी ने योग की विभिन्न क्रियाओं की जानकारी दी। प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रशासिका विनीता श्रीवास्तव, प्रिंसिपल अनुपम श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य राज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive