21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है। देश-दुनिया में तमाम जगहों पर योग करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें एक फोटो चेन्नई की है जिसमें बच्चों ने वर्ल्डकप ट्राॅफी फाॅर्मेशन में योग कर टीम इंडिया का समर्थन किया।

कानपुर। अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर चेन्नई के एक स्कूल के बच्चों ने टीम इंडिया को योग के जरिए सपोर्ट किया है। इन बच्चों ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप ट्राॅफी के फाॅर्मेशन में योग किया जिसकी तस्वीर क्रिकेट वर्ल्डकप के अफिशल टि्वटर अकाउंट पर भी शेयर की गई है। इस फोटो को शेयर करते हुए आईसीसी ने कैप्शन लिखा, 'भारतीय टीम के लिए इस हद तक तक समर्थन। चेन्नई के स्कूली बच्चों ने कुछ इस तरह मनाया इंटरनेशनल योग दिवस।' बता दें इस तस्वीर में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी नजर आ रहा है।

Incredible commitment levels to #TeamIndia and International Yoga Day from these school children in Chennai, India 🧘 pic.twitter.com/D7BCfKk6JT

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 21, 2019


अभी तक वर्ल्डकप में अजेय है इंडिया
बताते चलें भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूदा वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम इंडिया ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ तीन में जीत मिली वहीं एक मैच बारिश के चलते धुल गया। भारतीय टीम टूर्नामेंट में फिलहाल अजेय रही है। भारत के खाते में अभी सात अंक हैं और टीम टाॅप 4 में जगह बनाए हुए हैं। हालांकि भारत को अभी पांच मैच और खेलने हैं ऐसे में टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर भी पहुंच सकती है। इस वर्ल्डकप में टाॅप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वाॅलीफाॅई करेंगी।
धवन हो चुके हैं बाहर
इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा। गब्बर की जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को टीम में जगह मिली।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari