प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर देशवासियों को संबोधित किया। इस दाैरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को हराने के लिए योग कैसे फायदेमंद है इसका जिक्र किया है...


नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए योग का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने कहा घातक वायरस से संक्रमित दुनिया भर में कई लोग योग से लाभान्वित हो रहे हैं। पीएम माेदी ने इस बात का भी दावा किया कि लोग इस योग ध्यान के माध्यम से बीमारी से लड़ने में ताकत हासिल कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण दुनिया ने योग को अधिक गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। यदि हमारी इम्यूनिटी स्ट्राॅन्ग है, तो इस बीमारी को हराना बहुत आसान हो जाता है।योग इम्यूनिटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


पीएम ने कहा कि योग इम्यूनिटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कई आसन हैं जो हमारे शरीर की ताकत को बढ़ा सकते हैं, हमारे मेटाबाॅलिज्म को अधिक पाॅवरफुल बना सकते हैं। पीएम ने कहा कि घातक संक्रमण विशेष रूप से श्वसन प्रणाली पर हमला करता है। ऐसे में प्राणायाम हमारे श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने में बहुत मदद करता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति योग को गले लगा सकता है।बस आपको कुछ समय और खाली जगह चाहिए। वह दिन दूर नहीं जब दुनिया स्वस्थ और खुशहाल होगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम अपने स्वास्थ्य और घर को ठीक कर सकते हैं, तो वह दिन दूर नहीं जब दुनिया स्वस्थ और खुशहाल मानवता की सफलता का गवाह बनेगी। रविवार की सुबह तक, देश में 1 लाख 69 हजार से अधिक सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं। वहीं 2 लाख 13 हजार से अधिक या तो ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही भारत ने 12,948 मौतें भी देखी हैं। महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य रहा है, जबकि दिल्ली तेजी पकड़ रही है।

Posted By: Shweta Mishra