RANCHI: वेडनसडे को बैंक स्ट्राइक होने पर भी इंटरनेट बैंकिंग यूज करनेवाले टेंशन फ्री रहे. कई लोगों ने इंटरनेट बैकिंग से ही अपना काम पूरा किया. यूनाइटेड फोरम फॉर बैंक यूनियन के बैनर तले झारखंड के सभी गवर्नमेंट बैंक और प्राइवेट बैंक वेडनसडे को स्ट्राइक पर रहे.


मार्केटिंग भी क्रेडिट कार्ड से  बैंक स्ट्राइक होने के कारण वेडनसडे को कई सारे लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ही पेमेंट किया। ग्लिट्ज के मैनेजर ध्रुव कुशवाहा ने बताया कि ग्लिट्ज में वेडनसडे को कई लोगों ने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराई। बाद में ग्लिट्ज पहुंच कर टिकट लिया और फिल्म देखी। बहुत लोगों ने बड़े शॉप्स में जाकर मार्केटिंग भी की, तो वहां क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया।  मनी ट्रांसफर भी किया गया
सिटी में जितने भी लोग इंटरनेट बैंकिंग का यूज करते हैं, उनका भी काम नहीं रुका। सिटी के बिजनेस मैन विकास आर्या ने बताया कि उन्हें दिल्ली में किसी पार्टी को पैसा देना था, तो उन्होंने कुछ पैसा मनी बैंकिंग से ट्रांसफर किया.एक दिन की बैंकों का बंदी का एटीएम पर भी बहुत असर देखने को नहीं मिला। सभी बैंकों ने ट्यूजडे को ही अपनी-अपनी एटीएम में रात तक पैसा डाल दिया, जिस कारण एटीएम पर भी बहुत खास असर नहीं देखने को मिला।

Posted By: Inextlive