DJ Suketu: Music industry में 'डीजे सुकेतु' एक जाना-माना नाम है उन्होंने ना सिर्फ अपने hard work और dedication से इस field में अपनी strong position बनाई है बल्कि वह कई aspirants के लिए role model बनकर उभरे हैं. हमने बात की डीजे सुकेतु से और जाना इस field के prospects और opportunities के बारे में...


डीजे बनने का खयाल कब आया?मैं अपने कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल का मेम्बर हुआ करता था. हमने अपने सीनियर्स के लिए एक पार्टी ऑर्गनाइज की, जहां हमने एक डीजे को म्‍यूजिक प्‍ले करने के लिए इंवाइट किया. उस डीजे को प्‍ले करते देख मेरे भी मन में खयाल आया कि यह भी एक एक्साइटिंग और ल्यूके्रटिव करियर ऑप्‍शन साबित हो सकता है. बस, मेरी लाइफ ने एक नया टर्न ले लिया.आपके डीजे बनने के डिसीजन पर फैमिली और फ्रेंड्स का क्या रिएक्शन था?
मैं इस बात को लेकर श्योर था कि मैं लाइफ में जो कुछ भी करूंगा मेरी फैमिली और फ्रेंड्स मेरा साथ देंगे. मॉम और डैड ने मुझे कभी कोई काम करने से नहीं रोका. जहां तक बात मेरे फ्रेंड्स की है तो उन्हें तो सपोर्ट करना ही था, उनकी पार्टीज जो फ्री में होने वाली थीं. मैंने कई डीजेइंग कॉम्पिटीशन भी जीते थे, शायद इसी के चलते उन्हें मुझपर इतना यकीन था.क्राउड का मूड कैसे समझते हैं?


क्राउड और पार्टी का मूड समझना काफी जरूरी है. स्टार्टिंग के 15 मिनट काफी इंपॉर्टेंट होते हैं या फिर यूं कहें कि यह 'मेक ऑर ब्रेक' सिचुएशन होती है. एक अच्छा डीजे लोगों के बिहेवियर, बॉडी लैंग्वेज और उनकी बातचीत से उनके म्‍यूजिक टेस्ट का पता लगा लेता है.आपका अपना फेवरिट नंबर कौन सा है और आपके फेवरिट डीजे कौन हैं?'प्‍यार जिंदगी है' मेरा ऑल टाइम फेवरिट है और शायद हमेशा रहेगा क्योंकि यह मेरी पहली एल्बम से है और इसी ने मुझे पहचान दी है. वैसे 'बिन तेरे सनम' भी एक पार्टी एन्थम बनकर सामने आया था और उस वक्त कोई पार्टी इस गाने के बिना पूरी नहीं मानी जाती थी. इस फील्ड में यंगस्टर्स के आने से कॉम्पिटीशन काफी टफ हो गया है पर अगर आप इनोवेटिव हैं तो आपके लिए ज्यादा प्रॉब्‍लम नहीं होगी. वैसे, डीजे नशा और डीजे डेड माउस का काम मुझे काफी पसंद है.क्या इस फील्ड में आने के लिए म्‍यूजिकल बैकग्राउंड होना जरूरी है?ऐसा जरूरी तो नहीं है पर इससे आपको हेल्प जरूर मिल सकती है क्योंकि आपके पास म्‍यूजिक की बेसिक नॉलेज तो होगी ही. मैंने भी तबला सीखा है.एस्पिरेंट्स को क्या एडवाइस देंगे?

इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक ग्लैमरस फील्ड है और यंगस्टर्स इस रीजन के चलते यहां एंट्री लेने की सोचते हैं. पर यह सिर्फ इस फील्ड का एक आस्पेक्ट है, जरूरी है कि आप अपने पैशन को फॉलो करें बाकी चीजें अपने आप आपके साथ जुड़ती जाएंगी.the pay offsसुकेतु कहते हैं, 'एक डीजे की अर्निंग काफी हद तक इस बात पर डिपेंड करती है कि उसकी पॉपुलैरिटी या रेप्‍युटेशन कैसी है और वह किस सिटी में प्‍ले कर रहा है. इंडिया में लग्जूरियस पार्टीज, इवेंट्स और सोशल गैदरिंग का टे्रंड पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से डेवलप हुआ है और यह आगे भी ग्रो करेगा. किसी मेट्रो सिटी में एक डीजे को स्टार्टिंग में 20 से 25 हजार रुपए पर मंथ की सैलरी मिल सकती है और वह पर नाइट बेसिस पर प्राइवेट पार्टीज में 5 से 10 हजार रुपए तक चार्ज कर सकता है. एक्सपीरियंस और रेप्‍युटेशन बढऩे के साथ, इन्कम भी बढ़ती है.'Personal profile : D J SuketuFull name: Suketu RadiaOccupation: DJ, Record / Music ProducerGenres: Remix, Bollywood, House, DanceFirst album: &440 Volts&य in 2002Bollywood presence: Zeher, Kalyug, Omkara, Gangster, Awarapan, Race, Raaz, Ajab Prem Ki Ghazab Kahani, Teri Meri Kahaani etc.Institute watch1- Grooves DJ Training Academy, Delhi2- Dance Cafe, Gurgaon Splinters DJ School, Mumbai3- Azaredo Acoustics, Mumbai4- Spin Gurus DJ & Remixing Academy, New Delhi
5- Panache The DJ School, Hyderabad6- DJ Training Academy, Ahmedabad7- The Studio Bakers, New Delhi8- Modus Operandi, New DelhiReport by: Ankur Dixitankur.dixit@inext.co.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh