पेस के साथ कम खेला, अफ़सोस है: नवरातिलोवा
Updated Date: Thu, 03 Dec 2015 01:21 PM (IST)
जानी मानी टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने अफ़सोस ज़ाहिर किया है कि उन्हें करियर के बेहतरीन दिनों में लिएंडर पेस के साथ खेलने का मौक़ा नहीं मिला। भारत के सफलतम टेनिस खिलाडियों में से एक लिएंडर ने कहा कि अगर मार्टिना के साथ और खेलने का मौक़ा मिलता तो वे दर्जनों ग्रैंड स्लैम जीत सकते थे।
लिएंडर से मैंने इस बात का राज़ भी जानना चाहा कि उनकी उम्र 42 वर्ष हो चुकी है लेकिन उनके खेल में कोई ढलान क्यों नहीं दिखती और वे पहले की तरह ही फ़िट भी हैं. उन्होंने जवाब दिया, "इस बात में कोई शक नहीं कि मैं अपनी पार्टनर रह चुकी मार्टिना नवरातिलोवा से बहुत प्रभावित हूँ। उन्होंने 49 वर्ष तक टेनिस प्रतिस्पर्धाओं में शिरकत की थी और मेरी कोशिश यही रहती है कि अपने खेल को और बेहतर बनाया जा सके।" वैसे लिएंडर पेस को छुट्टी के दिनों में मिठाई और ख़ास तौर से जलेबी खाना बहुत पसंद है और उन्होंने बताया कि उनकी दादी गोवा की होने के नाते बेहतरीन पुर्तगाली खाना बनाती थी और चूंकि लिएंडर की माँ बंगाली हैं तो उन्हें पूरब के खाने भी बहुत प्रिय हैं।
Posted By: Satyendra Kumar Singh