GORAKHPUR : भोजपुरी ने मुझे एक मुकाम दिया है. आज भोजपुरी की बदौलत ही मैं शोहरत की सीढ़ियों पर चलकर कामयाबी के आसमान को छू रहा हूं. भोजपुरी पूरे वर्ल्ड के लोगों को पंसद आए इसका थोड़ा सा ख्याल रखना होगा. यह कहना है भोजपुरी सिंगर एक्टर मोहन राठौर का. मंडे नाइट वह सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. महुआ के रियलिटी शो सुर संग्राम से पहचान पाने वाले मोहन ने आई नेक्स्ट रिपोर्टर से दिल की बातें शेयर की.


रियलिटी शो से मिलता है मौकामोहन का कहना है कि कुछ ऐसे आर्टिस्ट हैं जिनकी प्रतिभाएं मंच के अभाव में कुंद होती है। ऐसे लोगों को सही जगह पहुंचाने में रियलिटी शो बेहद कामयाब हैं। टेलीविजन पर रियलिटी शो से एक नई क्रांति आई है। सिंगिंग, एक्टिंग और डांसिंग में एक्सपर्ट होने के बाद भी तमाम लोगों को मौका नहीं मिलता है। रियलिटी शो की देन है कि वे आज इस जगह पहुंचे है। सिंगिंग से सिनेमा के परदे तक
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट के एक गांव में सामान्य फैमिली के मेंबर मोहन को लाइफ में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। गाना गाने पर गांव में लोग भले ही तालियां बजाते थे। लेकिन सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था। महुआ चैनल के सुर संग्राम ने तकदीर का ताला खोला। मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, छोटू छलिया, अजीत आनंद की तरह से गाने की बदौलत फिल्म में एक्टिंग का मौका मिला। लव यू सजना से भोजपुरी सिनेमा में इंट्री हुई। इसके पहले वह दर्जनों सुपर हिट गाने गा चुके हैं। निराश न हों एक दिन जरूर मिलेगा मौका


मायानगरी में बड़ी चकाचौंध है। जरूरी नहीं है कि किसी को फौरन कामयाबी मिल जाए। इसके लिए काफी धैर्य की जरूरत है। मेहनत करने वाले इंसान को कामयाबी जरूर मिलती है। पब्लिक का प्यार, फैमिली का सहयोग और मेहनत का रिजल्ट सामने है। रोजाना कामयाबी का एक कदम चलते रहना है।

Posted By: Inextlive