Jamshedpur: 6 जनवरी को कंट्री के 90 सेंटर्स पर कंडक्ट हुए जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट जैट में शामिल हुए और अच्छा परसेंटाइल लाने वाले कैंडीडेट्स का सिटी स्थित बी स्कूल एक्सएलआरआई में जीडी-पीआई स्टार्ट हो गया. फ्राइडे को स्टार्ट हुए जीडी-पीआई में शामिल होने के लिए कंट्री के डिफरेंट स्टेट से कैंडीडेट्स एक्सएलआरआई पहुंचे. जीडी-पीआई 8 मार्च तक चलेगा.

नर्वसनेस को दूर करने की कोशिश में दिखे स्टूडेंट्स
फ्राइडे को एक्सएलआरआई के एमडीपी हॉल के बाहर इंटरव्यू के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे कैंडीडेट्स हॉल में एंटर करने से पहले नर्वसनेस को कम कर खुद को कांफीडेंट करते दिखे। इसके लिए वे वहां आए दूसरे कैंडीडेट्स के साथ अपना एक्सपीरिएंस शेयर कर रहे थे। कैंडीडेट्स से जीडी-पाई के दौरान सोशल इशूज, कंट्री में क्राइम, करप्शन और टेररिस्ट से जुड़े सवाल पूछे गए। इसमें बीएम और एचआरएम में एडमिशन के लिए कैंडीडेट्स शामिल हुए।

XLRI एक बेहतरीन इंस्टीट्यूट है। इंटरव्यू काफी अच्छा रहा। इस दौरान मुझसे बिजनेस और कोलकाता से जुड़े सवाल पूछे गए। यहां पढ़ाई करना मेरा सपना है।
-सौमिक सेन गुप्ता, कोलकाता

Reported by: amit.choudhary@inext.co.in

Posted By: Inextlive