इंडियन कंपनी इंटेक्स का हाई-एण्ड एक्वा स्मार्टफोन रेंज का नया स्मार्टफोन एक्वा एचडी मार्केट में आ गया है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच के 1080X1920 पिक्सल्स डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक का 1.5 गीगाहर्ट्ज 6589 टर्बो प्रोसेसर क्वैड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है. यह ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर काम करता है.


इंटेक्स ने इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्वा आई7 को Rs. 21,990 के प्राइसटैग पर मार्केट में उतारा है. इस फोन में 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की हेल्प 32 जीबी तक बढ़ाया सकता है. एलईडी फ्लैश के साथ इस फोन में 13 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है. इस फोन की बैटरी 2000mAh की है. जिससे 6 घंटे का टॉकटाइम और 220 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, एज,3जी और जीपीएस ऑप्शंस हैं.
इंटेक्स एक्वा 7 में कुछ प्रीलोडेड एप्स मिलेंगे, जिसमें से कुछ हैं मात्राभाषा-जो है मल्टीलिंगुअल एप्लीकेशन, माय स्क्रीन एप-इस एप से यूजर एक साथ चार फंक्शंस को पर्फाम कर सकता है और लुक अवे फीचर भी है- लुक अवे फीचर चलते वीडियो को पॉज कर देता ही जैसे ही आप वीडियो से नजर हटाएंगे. इसके अलावा इसमें मिलेगा इंटेक्स क्लाउड एप-ये एप इंटेक्स स्मार्टफोन यूजर्स को 5 जीबी की क्लाउड स्पेस प्रोवाइड करता है. बाकि फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगा स्मार्ट एंटी शेक, गायरोस्कोप, एफएम रेडियो और जी-सेंसर.

Posted By: Surabhi Yadav