इनटेक्‍स ने एक नया बजट स्‍मार्टफोन एक्‍वा क्‍वार्टी फोन लांच किया है. यह एक टच एंड टाइप स्‍मार्टफोन है जिसमें क्‍वार्टी कीपेड भी दिया गया है. कंपनी ने इस फोन को 4990 रुपये में अवेलेबल कराया है. आइए जानें इस फोन के स्‍पेशल फीचर्स...


प्रोसेसिंग स्पीड है जोरदारइस फोन में 1.2Ghz का ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम लगी है. फोन में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोन की एक्सटरनल मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. यह डिवाइस एंड्रॉयड जेली बीन से लैस है. वॉटसएप भी चलेगाइस फोन में स्मार्टफोन यूजर्स ईजिली अपनी पसंदीदा एप्स को यूज कर सकते हैं. इस फोन में टॉप एंड्रॉयड गेम्स जैसे टेम्पल रन और सब बे सर्फर खेल सकते हैं. इस फोन में कम्यूनिकेशन एप्स जैसै वॉट्सएप, वीचेट और लाइन को भी एंजॉय कर सकते हैं. बैटरी नही होगी जल्दी डाउन
इस फोन में 1500mAh की बैटरी है जो आपका देर तक साथ देती है. इस फोन से आप देर तक नेट सर्फ कर सकते हैं. फोन में 3.5 की HVGA स्क्रीन है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है्. फोन के फ्रंट कैमरे से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra