-विंडरमेयर थियेटर में हुआ नाटक होंड्स ऑफ बास्करविल्स शेरलॉक होम्स का मंचन

: दया दृष्टि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सैटरडे को विंडरमेयर थियेटर में लव तोमर के निर्देशन में रहस्य और रोमांच से भरपूर नाटक होंड्स ऑफ बास्ककरविल्स शेरलॉक होम्स का कलाकारों ने भावपूर्ण मंचन किया. नाटक की पूरी कहानी एक अमीर शख्स की मौत की पड़ताल पर आधारित है. मौत के रहस्य का खुलासा करने में फेमस जासूस शेरलॉक होम्स भी अंत तक जूझते रहते हैं. इस दौरान कई ऐसे अवसर आते हैं जो किसी रहस्यमयी शक्ति की ओर इशारा करते हैं, लेकिन होम्स इसे मानने की बजाए मौत की वजह तलाशते रहते हैं.

श्राप जो मौत की वजह बन गया

नाटक की पृष्ठभूमि में बताया गया कि ब्रिटिश कंट्री के एक अमीर शख्स चा‌र्ल्स बास्कविन के शोषण से परेशान एक लड़की की मौत हो जाती है. उस लड़की के श्राप से कुछ समय बाद बरसात की एक रात चा‌र्ल्स बास्कविन की एक सुनसान मैदान में रहस्यमयी ढंग से मौत हो जाती है, उसकी लाश के पास पैरों के अजीब निशान भी मिलते हैं जो न तो किसी पुरुष के होते हैं और न ही किसी महिला के. इसी को लेकर जासूस शेरलॉक होम्स व उनके सहयोगी वाटसन मामले की पड़ताल शुरू करते हैं. जांच पड़ताल के दौरान चा‌र्ल्स के करीबी डॉक्टर का एक शख्स कार से पीछा करता है. उस कार का नंबर पता लगाने के बाद जब होम्स उसके ड्राइवर से पूछताछ करते हैं तो वह बताता है कि जिसके कहने पर वह डॉक्टर का पीछा करता है उसने अपना नाम शेरलॉक होम्स बताया, यह सुनकर होम्स भी चौंक जाते हैं. इसी दौरान चा‌र्ल्स के करीबी रिश्तेदार हेनरी को होटल में ठहरने के दौरान एक पत्र मिलता है जिसे न्यूज पेपर से शब्द काटकर बनाया गया था. शब्दों के बीच में सिर्फ मैदान शब्द ही स्याही से लिखा होता है. लेटर में लिखा था कि उस समय किसी मैदान में न जाएं जिस समय रहस्यमयी ताकतें जाग्रत होती हैं. इसी दौरान हेनरी चा‌र्ल्स के घर जाकर रहने की बात होम्स से कहता है, लेकिन होम्स उसे वहां न जाने की सलाह देते हैं, उसके न मानने पर होम्स अपने सहयोगी वाटसन को भेजते हैं. चा‌र्ल्स के घर में भी वाटसन का सामना कई रहस्यमयी परिस्थितियों से होता है. अंत तक पूरा नाटक रहस्य और रोमांच के चलते दर्शकों को बांधने में सफल रहा है.

Posted By: Radhika Lala