Meerut : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से रविवार को प्रदेश स्तरीय वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ। इसमें प्रदेश के साथ ही आसपास के प्रदेशों से भी लोगों ने शिकरत की। करीब तीन हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। सुबह से शुरू हुआ परिचय सम्मेलन शाम तक चला। इसमें अपने मन मुताबिक रिश्तों की तलाश होती रही। करीब दो सौ रिश्तों में रजामंदी बनी। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से किया गया। इसके बाद कुलदेवी महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित किया गया।

दिया गया कोड

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, मेरठ महानगर की ओर से परिचय स्मारिका में शादी योग्य युवक-युवतियों का पूरा ब्योरा दिया गया। साथ ही इसमें इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कोड दिया गया था। आयोजक कोड बोलकर कहते कि अमुक कोड वालों से अमुक कोड वाले मिलना चाहते हैं। इसके बाद दोनों में चर्चा शुरू होती।

बनाए गए कक्ष

युवक-युवती के परिजन आपस में बात कर सकें व एक-दूसरे के बारे में जानकारी कर सकें, इस पर विशेष ध्यान दिया गया। अग्रसेन भवन में ही इसके लिए अलग से कुर्सी, मेज डालकर आठ कक्ष बनाए गए।

हेल्प डेस्क भी बनाई

आपसी सहमति के दौरान मांगलिक दोष, काल सर्प दोष व गुण-दोष मिलान की भी व्यवस्था की गई। अग्रसेन भवन में ही ज्योतिष केंद्र बनाया गया, जिसमें लोगों ने स्मारिका में समानता वाले भावी जीवनसाथी की कुंडली का मिलान कराया। एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई थी। महानगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, महामंत्री डॉ। प्रफुल्ल राजवंशी, महेश सिंघल, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, सुधीर रस्तोगी, सुनील बंसल, सुमित अग्रवाल, संजीव गोयल, अंकित गुप्ता, कमल गोयल, अनिल जैन, परमात्मा शरण कंसल, अभिषेक जैन, सुशील गुप्ता तथा भोजन व्यवस्था में बिजेंद्र गुप्ता पप्पू आदि का सहयोग रहा।

स्मारिका का विमोचन

इस दौरान 'परिचय स्मारिका' वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन, प्रदेश स्तरीय का विमोचन किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष भगीरथ नंद, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल तथा आनंद अग्रवाल, संजीव मित्तल, अनिल अग्रवाल, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, योगेश जैन, रामसरन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, अनुज मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive