जांच कमेटी के सामने पेश हुए प्रो। मुन्ना सिंह

KANPUR: छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के एकेडमिक सेंटर में मंगलवार को भी सीएसए के सस्पेंडेड वीसी प्रो। मुन्ना सिंह के प्रकरण की जांच तीन मेंबर्स की कमेटी ने जारी रखी। मुख्य शिकायतकर्ता पीके मिश्रा, डॉ.अखिलेश द्विवेदी, डॉ। शेषमणि त्रिपाठी, डॉ। दीपा सक्सेना ने अपने बयान दर्ज कराए। कमेटी ने सस्पेंड वीसी प्रो। मुन्ना सिंह से भी पूछतांछ की है। अहम बात यह रही कि प्रो। मुन्ना सिंह भी आज अपने समर्थकों के साथ कमेटी के सामने पेश हुए। कमेटी के सामने कुछ छात्र भी पेश हुए जो कि बयान दर्ज कराने की जिद पर अड़ गए थे। सस्पेंडेड वीसी के समर्थन में कर्मचारी एसोसिएशन प्रेसीडेंट राम कुमार यादव, दीपक यादव समेत काफी लोग पहुंचे। एक डिपार्टमेंट के हेड भी वीसी के पाले में खड़े नजर आए। एकेडमिक सेंटर का माहौल थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गया था। जांच कमेटी में रिटायर जज वीडी चतुर्वेदी, रिटायर्ड आईएएस आरएन उपाध्याय के अलावा सीएसजेएमयू के वाइस चांसलर प्रो। जेवी वैशम्पायन हैं। सीएसए में फैकल्टी नियुक्ति के मामले में करप्शन के आरोप प्रो। मुन्ना सिंह पर लगाए गए हैं। गवर्नर श्री राम नाइक ने इस मैटर पर कमेटी गठित कर जांच करवा रहे हैं।

Posted By: Inextlive