डॉ। बंसल हत्याकांड की पड़ताल में जुटी टीमों को मिल रहे कई सुराग

कई एंगल की जांच के बाद फिर पुराने विवादों पर सिमटी

ALLAHABAD: डॉ। एके बंसल हत्याकांड की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। हत्याकांड और उसके कारणों की जांच में जुटी एसटीएफ व अन्य टीमों को फिलहाल कोई सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है। विभिन्न एगंल पर जांच में जुटी एसटीएफ व पुलिस की अलग-अलग टीमों की जांच फिलहाल लखनऊ सीतापुर रोड पर स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी के आस-पास ही सिमट कर रह गई है। खास बात ये है कि जांच के सभी एगंल की कड़ी कहीं ना कहीं से यूनिवर्सिटी विवाद से जुड़ने के कारण जांच टीमें अब इसी ओर अधिक फोकस करने में जुटी हैं। एसटीएफ इलाहाबाद, लखनऊ और वाराणसी की ईकाईयां भी इसी ओर अपनी जांच की दिशा को मोड़ चुकी हैं। अब सभी टीमें इस विवाद से जुड़े लोगों पर नजर रख रही हैं और उनकी गतिविधि को वाच किया जा रहा है।

आलोक सिन्हा के भी जुड़ रहे तार

सूबे के हाईप्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री में प्राइम सस्पेक्ट के रूप में आलोक सिन्हा का नाम सामने आने के बाद एसटीएफ की टीम की जंाच के दौरान यूनिवर्सिटी विवाद से तार जुड़ते नजर आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो हत्याकांड का प्राइम सस्पेक्ट आलोक सिन्हा भी यूनिवर्सिटी विवाद में डॉ। बंसल के विरोधियों के लगातार संपर्क में था। दिल्ली में रहने के दौरान भी आलोक सिन्हा के विरोधी पक्ष के साथ संपर्क में होने की बात जांच में पता चल रही है। हालांकि अधिकारी खुलकर अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, ताकि जांच में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके और आरोपियों तक जांच में जुटी टीमें पहुंच सके। एसटीएफ और पुलिस की टीमें हत्याकांड को लेकर ऐसे साक्ष्य जुटाने में लगी हैं, जिससे आरोपियों तक आसानी से पहुंचा जा सके। इसके लिए यूनिवर्सिटी विवाद से जुड़े लोगों के मोबाइल फोन नम्बर पर आने वाली कॉल्स आदि पर भी टीमें बराबर नजर बनाए हुए हैं।

Posted By: Inextlive