अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड में शूटरों की तलाश में जुटी पुलिस को मिले सुराग

ALLAHABAD: अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की दिनदहाड़े मनमोहन पार्क के पास हुई हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों को कुछ इनपुट मिले हैं। इन्हें लेकर पुलिस आसपास के जिलों में दबिश दे रही है। पुलिस को मिले सुराग के हिसाब से प्रतापगढ़ का एक अपराधिक प्रवृत्ति का छात्र शहर में किराये पर कमरा लेकर रहता है। उसका एक दोस्त हार्डकोर क्रिमिनल है। हत्या के कुछ दिन पहले छात्र का वही दोस्त शहर आया था और काली पल्सर लेकर घूम रहा था। वह मूलरूप से जौनपुर जिले का है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जौनपुर में डेरा डाले हुए है।

कॉल डिटेल से ले रहे लोकेशन

संदिग्ध शूटर का सही पता नहीं होने के कारण पुलिस को उस तक पहुंचने में कई तरह की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जौनपुर पुलिस से भी टीमें लगातार संपर्क में हैं और मदद ले रही हैं। इसके साथ ही पुलिस छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवा रही है। कॉल डिटेल की मदद से पुलिस छात्र के संदिग्ध दोस्त की लोकेशन लेकर उस तक पहुंचने की कोशिश में है। पुलिस की एक टीम प्रतापगढ़ में जमी है। वहां बाइक चुराने वालों की तलाश चल रही है। पुलिस का मानना है कि चोरों के पकड़े जाने पर शूटरों के बारे में सुराग मिलने की पूरी उम्मीद है। फिलहाल पुलिस का पूरा फोकस चोर व शूटरों पर टिका है। प्रतापगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित करनपुर निवासी लाल सिंह की बाइक अप्रैल में एक बैंक के सामने से चोरी हुई थी। पुलिस बाइक चोरों के बारे में पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इसके अलावा कटरा, यूनिवर्सिटी रोड और रामबाग में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी शूटरों के बारे में तफ्तीश हो रही है।

शूटरों की गिरफ्तारी के लिए सभी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।

नितिन तिवारी, एसएसपी

Posted By: Inextlive