जमीन घोटाला मामले में क्राइम ब्रांच को पूछताछ में रेलवे अफसरों से मिले कई अहम सुराग

रेलवे के अधिकारियों व मुख्य आरोपियों से क्राइम ब्रांच कार्यलय में हुई घंटों पूछताछ

ALLAHABAD: झूंसी में रेलवे की बेशकीमती जमीन हड़पने के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को रेलवे के तीन अफसरों समेत दो मुख्य आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अफसरों ने कई अहम जानकारियों के साथ साक्ष्य भी दिए। प्राप्त साक्ष्यों व जानकारियों को क्राइम ब्रांच की टीम काफी महत्वपूर्ण मान रही है। याद दिलादें कि पिछले साल की गई के दौरान झूंसी के कटका स्थित रेलवे की करोड़ों की जमीन घोटाले जिन्न बाहर आया था। मामले में क्राइम ब्रांच ने एसडीएम राजकुमार द्विवेदी सहित जिम्मेदारों से पूछताछ कर चुकी है।

तैयार किए गए थे गलत कागजात

शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे रेलवे के सीनियर इंजीनियर भारत भूषण, अपर मुख्य अभियंता दिलीप सिंह, इंजीनियर सदाकांत तथा मुख्य आरोपी कुतुबुद्दीन व सलाउद्दीन से घंटों पूछताछ की गई। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच के कई सवालों के जवाब दिए। घंटों चली इस पूछताछ में रेलवे के अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि विभाग के अन्य अधिकारियों ने गलत तरीके से कागजात तैयार करके जमीन को आसानी से करोड़ों में बेंच दिया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम आरोपित निलंबित लेखपाल को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जेल भेजने से पूर्व लेखपाल ने पूछताछ में यह खुलासा किया था कि उसने ऐसा काम अफसरों के दबाव में किया था। बता दें कि इस मामले में क्राइम ब्रांच ने राजस्व, रेलवे एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को नोटिस भेजकर पांच दिसम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया था। एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने बताया कि करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में एसआईटी छह भू माफिया को गिरफ्तार कर चुकी है। नामजद आरोपित और दोनों बिल्डर अरेस्ट स्टे लेने के कारण बचे हुए हैं। शुक्रवार को की गई पूछताछ में रेल के अधिकारियों व दोनों मुख्य आरोपियों ने कई अहम जानकारियां दी है।

Posted By: Inextlive