कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने रेल अधिकारियों व कर्मचारियों से किया सवाल मानिकपुर में सीआरएस ने 46 लोगों का दर्ज किया बयान वास्को-पटना एक्सप्रेस डिरेलमेंट मामले की शुरू हुई जांच allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: 24 नवंबर को भोर में मानिकपुर स्टेशन पर जिस समय वास्कोडिगामा से पटना जा रही 12741 वास्को-पटना एक्सप्रेस डिरेल हुई थी। उससे करीब दो घंटे पहले ही रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग हुई थी। इसके बाद भी हादसा कैसे हो गया? रेल पटरी टूटी तो फिर इसकी जानकारी क्यों नहीं हो सकी? कहां और किस एंड पर लापरवाही बरती गई? यह जानने के लिए मंगलवार को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी पूर्वोत्तर परिमंडल सतीश कुमार पांडेय ने मानिकपुर पहुंच कर जांच की। उन्होंने घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही वास्को पटना एक्सप्रेस के लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, गार्ड आदि के साथ स्टाफ के अन्य लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया। मानिकपुर में कुल 46 लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए। पांच यात्रियों ने बताई आंखों देखी मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीआरएस सतीश कुमार पांडेय, डीआरएम संजय कुमार पंकज के साथ अन्य अधिकारी मानिकपुर स्टेशन के अधिकारी विश्राम गृह में पहुंच गए। वहां 24 नवंबर को वास्को-पटना एक्सप्रेस डिरेलमेंट की घटना के बारे में बताने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए लोगों को बुलाया गया। घटना वाले दिन वास्को-पटना एक्सप्रेस में सवार पांच यात्री सबसे पहले बयान दर्ज कराने पहुंचे। आर्य नगर मानिकपुर के दिनेश सिंह, नरेंद्र चतुर्वेदी, जुगेंद्र मिश्र, महावीर नगर मानिकपुर निवासी विजय कांत मिश्र व वाराणसी के एसपी सिंह ने अपना बयान दर्ज कराया। ड्राइवर व गार्ड से किए गए सवाल सीआरएस ने 12741 वास्को-पटना एक्सप्रेस के लोको पायलट शलकांत सिंह, सहायक लोको पायलट सुशील कुमार, गार्ड राजीव कुमार मिश्र से घटना के संबंध में जानकारी ली। कई सवाल भी किए। साथ ही 24 नवंबर को आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर मानिकपुर कल्लू प्रसाद, ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर बांस पहाड़ सनत कुमार मिश्र, ऑन ड्यूटी सेक्शन कंट्रोलर जफरुल हसन, टीआई मानिकपुर दिलीप ठाकुर का बयान दर्ज किया। पहले गुजरी थीं तीन ट्रेनें 24 नवंबर को मानिकपुर स्टेशन पर जब वास्को-पटना एक्सप्रेस डिरेल हुई उससे ठीक पहले मुगलसराय गुड्स ट्रेन, यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस और रत्नागिरी एक्सप्रेस गुजरी थीं। सीआरएस ने लोको पायलट डाउन मुगलसराय गुड्स ट्रेन हबीब अहमद, सहायक लोको पायलट विनोद कुमार पाल, 12539 यशवंतपुर-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लोको पायलट इंद्रजीत कुमार, सहायक मनीश कुमार, गुड्स गार्ड मो। हनीफ, 12165 रत्नागिरी एक्सप्रेस के लोको पायलट अजय कुमार पाठक, सहायक संतोष कुमार, गार्ड एसके गुप्ता, चीफ लोको इंस्पेक्टर एसएस राम पटेल से भी पूछताछ की। टीटीई ने भी बताई आंखों देखी एसएसई टीपीसी इलाहाबाद राजेश कुमार मौर्य, जेई 140 टन क्रेन महेश कुमार, एसएसई पीवे विजय बहादुर सिंह, एसएसई डीजल नितिन गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक मानिकपुर केके यादव, जेई सुरेश चंद्र मेहरा, सीनियर डीएमई हुबली अहमद वासी, अनंत सिंह, प्रेस रिपोर्टर सुधीर अग्रवाल, लवलेश तोमर, राजेश वर्मा एसएसई पीवे, विजय कुमार प्रजापति टीटीई जबलपुर, मुकेश रजक सीनियर टीई जबलपुर ट्रेन नंबर 12741 से भी पूछताछ हुई। प्वाइंट्स मैन व की मैन ने भी दर्ज कराया बयान प्वाइंट्स मैन मानिकपुर उज्जवल कुमार, अमृत लाल, पोर्टर सूरज कुमार, सूर्यबली, एसपी सिंह ओएस मैकेनिकल वाराणसी, एसएसई इंद्र विजय तिवारी, कमलेश कुमार, अभिषेक कुमार, आरएस प्रसाद, टेक्नीशियन सतना जय राम कुशवाहा, गणेश कुमार, हेल्पर कमलेश कुमार, बृज लाल, की मैन बहोरी ने बयान दर्ज कराया। जांच के दौरान डीआरएम इलाहाबाद संजय कुमार पंकज, एडीआरएम अनुराग कुमार गुप्ता, मुख्य परिचालन प्रबंधक डीके सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर देवेंद्र कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर संजीव राय, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सीपीएस विजय कुमार सिंह, मुख्य संरक्षा अधिकारी एमपी सिंह आदि मौजूद रहे। मानिकपुर हादसे की जांच बुधवार को भी जारी रहेगी। बुधवार की जांच इलाहाबाद स्थित डीआरएम कमेटी हाल में होगी। यहां पूछताछ के लिए कई रेल कर्मियों को बुलाया गया है।

Posted By: Inextlive