-जेडी ने सोमवार को आरोपी टीचर के बयान दर्ज किए, पिता से झांसी में जांच अधिकारी बात करके देंगे रिपोर्ट

KANPUR : पॉलीटेक्निक कांड की जांच कर रहे ज्वॉइंट डायरेक्टर ने आरोपी तीन टीचर्स में से एक से सोमवार को विस्तार से घटना के बारे में जानकारी ली और रिटेन बयान दर्ज किए हैं। अहम बात यह है किआरोपी तीन छात्रों में से दो की अरेस्टिंग पुलिस कर चुकी है। जांच ऑफिसर ने बताया कि अपनी रिपोर्ट 12 जनवरी तक प्राविधिक शिक्षा निदेशक को सौंप देंगे। मृत छात्र अरुण कुमार यादव के पिता से जांच अधिकारी झांसी मे मिलेंगे। एक वीक के अंदर ही पिता से जेडी की मुलाकात हो जाएगी।

आरोपी टीचर्स के बयान दर्ज

बुंदेलखंड रीजन के ज्वॉइंट डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन डीएम सिंह पॉलीटेक्निक कांड की जांच कर रहे हैं। उनके अलावा लेदर इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल कल्पना गौड़ व इटावा पॉलीटेक्निक प्रिंसिपल भी जांच कमेटी के मेंबर हैं। जांच कमेटी के चेयरमैन डीएम सिंह ने बताया कि सभी तीनों आरोपी टीचर्स के बयान दर्ज कर लिए हैं। इसके अलावा आरोपी स्टूडेंट्स से भी बात करनी है, जिसमें कि दो छात्र अरेस्ट हो चुके हैं। पॉलीटेक्निक कैंपस में करीब 1200 स्टूडेंट्स से भी रिटेन बयान दर्ज कराए गए हैं। जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट 12 जनवरी तक डायरेक्टर ओपी वर्मा को सौंप देगी।

Posted By: Inextlive