- भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अब तक नौ लाख से अधिक किया खर्च

DEHRADUN: चुनाव खर्च में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह सबसे आगे हैं. जिन्होंने अब तक नौ लाख से अधिक खर्च किया है. वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआईएम प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित ने चुनाव खर्च किया है. वहीं व्यय प्रस्तुत करने वालों पर इसमें विसंगति पाए जाने को लेकर और व्यय प्रस्तुत न करने वालों को नोटिस दिए गए. आयोग की ओर से भी पंद्रह प्रत्याशियों को नोटिस दिए गए.

छह लोगों ने प्रस्तुत किया व्यय

निर्वाचन व्यय छह लोगों ने प्रस्तुत किए. इनमें कांग्रेस से प्रीतम सिंह, भाजपा से माला राज्य लक्ष्मी शाह, सीपीआईएम से राजेंद्र पुरोहित, उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी से संजय कुंडलिया, निर्दलीय प्रत्याशी संजय गोयल और सरदार पप्पू खान शामिल थे. हालांकि आधी-अधूरी जानकारी के लिए इन्हें नोटिस दिया गया.

इन्होंने नहीं दिया निर्वाचन खर्च

सुबह दस से शाम पांच बजे तक प्रत्याशियों को खर्च का ब्यौरा जमा करने का समय दिया गया था. वहीं नौ प्रत्याशियों की ओर से बिल जमा नहीं किया गया. इनमें बसपा के सत्यपाल, यूकेडी डीके अनु पंत, सर्व विकास पार्टी के गौतम सिंह बिष्ट, यूकेडी के जय प्रकाश, निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि, दौलत कुंवर, बृज भूषण कर्णवाल, ब्रहमदेव झा और मधु शाह शामिल रहे. हालांकि निर्वाचन व्यय प्रस्तुत न किए जाने को लेकर इन्हें नोटिस भेजा गया.

किसने कितना दर्शाया खर्च

माला राज्य लक्ष्मी शाह- 9 लाख 20 हजार 385

प्रीतम सिंह- 1 लाख 26 हजार 281

राजेंद्र पुरी- 2 लाख 63 हजार 116

संजय कुंडलिया- 28 हजार

संजय गोयल- 14,3000

सरदार खान- 38 हजार 440

आज करेंगे ब्योरा प्रस्तुत

जिन प्रत्याशियों ने मंडे को खर्च का ब्योरा नहीं दिया है. या जिनमें विसंगतियां पाई गई इन सभी को नोटिस भेजकर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

सभी पंद्रह प्रत्याशियों को नोटिस भेजा गया है. साथ ही अब चार और आठ अप्रैल को खातों की दूसरी जांच होगी.

राजीव गुप्ता, सदस्य, निर्वाचन व्यय टीम

एमसीएमसी का तीन प्रत्याशियों को नोटिस

भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह, निर्दलयी गोपाल मणि, प्रगतिशील पार्टी के संजय कुंडलिया प्रीतम सिंह को मंडे को एमसीएमी कमेटी की ओर से नोटिस दिया गया. बिना अनुमति के सोशल साइट पर किए जा रहे प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया-मॉनिटरिंग कमेटी की ओर से यह नोटिस दिए गए.

Posted By: Ravi Pal