फतेहपुर में प्रस्तावित रेल पार्क पर निवेश की जमकर बारिश हुई है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रेल पार्क इन्वेस्टर्स मीट में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस पार्क के लिये 2300 करोड़ रुपये से अधिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि निवेश प्रस्तावों को जल्द ही जमीन पर उतारने में सफलता मिलेगी। कहा कि निजी क्षेत्र का यह पहला रेल पार्क प्रदेश के आठ पिछड़े जिलों में शामिल फतेहपुर में स्थानीय स्तर पर निवेश और रोजगार के अवसर खोलेगा। साथ ही रायबरेली कोच फैक्ट्री में उत्पादन को भी गति देगा।
डेढ़ सौ निवेशक शामिल
फतेहपुर के सरैला क्षेत्र में 254 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित रेल पार्क में रेलवे के लिए कल-पुर्जे बनाने वाली एन्सिलरी इकाइयां स्थापित की जाएंगी। यह कल-पुर्जे रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री को सप्लाई किये जाएंगे। रेल पार्क में निवेश के सिलसिले में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु आदि राज्यों से तकरीबन डेढ़ सौ निवेशक शामिल हुए। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के आठ पिछड़े जिलों के विकास के लिए रोडमैप तैयार किया है। इनमें से फतेहपुर समेत चार जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाएंगे।
पूर्वांचल व बुंदेलखंड में भी निवेश की संभावनाएं
सरकार ने प्रदेश में डिफेंस कॉरीडोर को जमीन पर उतारने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया है। पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बन जाने पर प्रदेश के पिछड़ी जिलों में निवेश की संभावनाएं जन्म लेंगी। कहा कि दिसंबर में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इस मौके पर सीएम ने रेल पार्क के लोगो और थ्री डी मॉडल का अनावरण किया। सीएम योगी ने प्रदेश में जारी विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि अगले साल तक कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चालू करा देंगे। जबकि, ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए कार्यवाही अंतिम चरण में है।  
रायबरेली फैक्ट्री में बुलेट ट्रेन के कोच
रायबरेली मॉडर्न कोच फैक्ट्री के जीएम सुनीत शर्मा ने कहा कि ट्रेनों के लिए स्टेनलेस स्टील के कोच बनाने वाले इस कारखाने की उत्पादन क्षमता को सालाना 1000 से बढ़ाकर 3000 कोच करने का टारगेट निर्धारित किया गया है। मॉडर्न कोच फैक्ट्री में मेट्रो, मोनो रेल और बुलेट ट्रेन के कोच निर्माण की भी संभावनाएं हैं। अभी हमारे वेंडर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और देश के दक्षिणी हिस्से में हैं। फतेहपुर रेल पार्क की एन्सिलरी इकाइयों में जब ये कलपुर्जे बनने लगेंगे तो हमारी उत्पादन लागत कम हो जाएगी।
5000 करोड़ तक की होगी खरीद
रेलवे बोर्ड के सदस्य (रोलिंग स्टॉक) राजेश अग्रवाल ने कहा कि रेल पार्क से रायबरेली कोच फैक्ट्री सालाना 4000 से 5000 करोड़ रुपये तक की खरीद करेगी। आधुनिक तरीके से विकसित किये जा रहे रेल पार्क के पास ही मॉडर्न कोच फैक्ट्री का ट्रेनिंग सेंटर भी है। कहा कि इस पार्क के शुरू हो जाने पर रायबरेली कोच फैक्ट्री की उत्पादन लागत कम होगी जबकि, कोच निर्माण की रफ्तार में इजाफा होगा।

कुंभ के लिए चलेंगी 500 स्पेशल बसें, यूपी-उत्तराखंड के बीच हुआ बस समझौता

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' : पीएम ने डिजिटल तरीके से किया विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति का अनावरण, जानें और क्या रहा खास

Posted By: Shweta Mishra