वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा से शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। निवेशकों ने एक ही दिन में 6.82 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर ली।


नई दिल्ली (पीटीआई)।  कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 2,284 अंक की ऊंचाई को छू लिया। दरअसरल देश की अर्थव्यवस्था की सुस्ती दूर करने के लिए वित्त मंत्री ने आर्थिक सुधारों की घोषणा की। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 5.32 प्रतिशत या 1,921.15 अंक उछल कर 38,014.62 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक बार यह सूचकांक 2,284.55 अंक उछल कर 38,378.02 अंक तक पहुंच गया था। एक दिन का यह उछाल पिछले एक दशक के दौरान सबसे ज्यादा था। लिवाली हावी रहने के कारण एक ही दिन में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का पूंजीकरण 6,82,938.6 करोड़ रुपये बढ़कर 1,45,37,378.01 करोड़ रुपये पहुंच गया।काॅरपोरेट टैक्स में कटौती साहसिक कदम, बढ़ेगी कमाई
अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार ने शुक्रवार को काॅरपोरेट टैक्स में तकरीबन 10 फीसदी की कटौती की घोषणा की। कर की यह दर अब 25.17 प्रतिशत रह गई है। नये कारोबारियों के लिए कर की यह दर अब घटकर 17.01 प्रतिशत ही रह गई है। सेंट्रम वेल्थ मैनेजमेंट के हेड देवांग मेहता ने कहा कि आज के सरकारी सुधारों की घोषणा से सुस्त अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। इसने काॅरपोरेट और पूंजी बाजार के निवेशकों में फिर से जोश भर दिया है। काॅरपोरेट टैक्स की दरों में कटौती के साहसिक कदम से साफ तौर पर कमाई में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।नये कारोबारियों के लिए दी 10 प्रतिशत टैक्स में राहतबजट के बाद अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए चौथे चरण के सुधारों के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने काॅरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की है, अब यह 30 प्रतिशत से घटकर 22 प्रतिशत हर गई है। आज के घोषण के बाद नये कारोबारियों के लिए टैक्स की यह दर 25 प्रतिशत से घटकर अब सिर्फ 15 प्रतिशत रह गई है। इस छूट का लाभ वे कारोबारी उठा सकेंगे जो अपना निर्माण कार्य 31 मार्च, 2023 से पहले शुरू कर देंगे और उन्होंने अपना उद्यम 1 अक्टूबर, 2019 से शुरू करेंगे। साथ ही वित्त मंत्री ने लिस्टेड कंपनियों के शेयर बाईबैक पर लगने वाले टैक्स से भी राहत देने की घोषणा कर दी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh