कोरोना वायरस के चलते ओलंपिक रद करने की मांग पर गुरुवार को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के चीफ ने बड़ा बयान दिया है। आईओसी चीफ थॉमस बाख का कहना है वह ओलंपिक रद करने की डब्ल्यूएचओ की सलाह मानेंगे।

बर्लिन (एएफपी)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति इस वर्ष के टोक्यो ओलंपिक को रद्द करने या स्थगित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिश का पालन करेगी, गुरुवार को आईओसी प्रमुख थॉमस बाख ने कहा। जर्मन टेलीविजन एआरडी के साथ एक साक्षात्कार में, बाख ने कहा कि उनका संगठन इस मुद्दे पर फरवरी के मध्य से डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञों के साथ नियमित संपर्क में है। उन्होंने कहा, 'हम डब्ल्यूएचओ की सलाह का पालन करेंगे," हालांकि आईओसी अब भी "सफल" खेलों की तैयारी की दिशा में काम कर रहा था।

आयोजन रद करने के पक्ष में नहीं

बाख ने आगे कहा, 'यहां हमें बहुत लचीली प्रतिक्रिया करनी होगी," यह प्रतियोगिताओं को स्थगित करने या योग्यता मानदंड में बदलाव के माध्यम से हो सकता है।' एक तरफ जहां पूरी दुनिया में बड़े-बड़े खेल आयोजन रद या स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए ऑर्गेनाइजर पूरा जोर लगा रहे। जापानी आयोजकों का कहना है कि दुनिया में कोरोना का चाहें जितना प्रसार हो वो ओलंपिक टालन के पक्ष में नहीं हैं। बता दें इस बार टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की शुरुआत 24 जुलाई को होनी है जो 8 अगस्त चत चलेगा।

ट्रंप हैं आयोजन के खिलाफ

ओलंपिक रद करने को लेकर दुनिया भर के नेताओं ने बयान देना शुरु कर दिया है। गुरुवार को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प टोक्यो ओलंपिक में देरी करने का सुझाव देने वाले पहले विदेशी नेता बन गए। ट्रंप ने कहा कि खाली स्टेडियमों में एक और वैकल्पिक - प्रतिस्पर्धाओं को रोकना एक देरी के लिए भी बदतर होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari