इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन लिमिटेड आईओसीएल ने सितंबर के महीने में डीजल की रिटेल सेलिंग प्राइज आरएसपी 2.93 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 0.97 रुपये प्रति लीटर कम कर चुका है।


नई दिल्ली (एएनआई)। आईओसीएल ने कहा कि सितंबर में दिल्ली के अलावा और बाजारों में भी ऑटो फ्यूल सस्ता हुआ है। कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) द्वारा बिकने वाले केरोसीन की आरएसपी मुंबई में 2.19 प्रति लीटर घटा दी गई है। घटी हुई कीमत 1 अक्टूबर, 2020 से से लागू हो गई है। घटी कीमत के बाद केरोसीन मुंबई के पीडीएस में 23.65 रुपये प्रति लीटर मिल रही है।घरेलू एलपीजी कीमत में बदलाव नहीं
सितंबर के महीने में यहां केरोसीन की कीमत 25.84 रुपये प्रति लीटर थी। इंडियन ऑयल ने कहा कि मुंबई में आरएसपी 16 फरवरी के बाद से 12.73 रुपये प्रति लीटर कम की गई है। इस प्रकार की कटौती देश के अन्य बाजारों में भी की गई है। दिल्ली या देश के अन्य बाजारों में अक्टूबर के महीने में घरेलू एलपीजी की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh