पालम स्‍पोर्टस मैदान में खेले जा रहे टी 20 टूर्नांमेंट में चाचा भतीजे की जोरदार बल्‍लेबाजी आईओसीएल को जीत दिलाई। जिसके बाद आईओसीएल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। मुंबई के बल्‍लेबाज वसीम जाफर की शानदार पारी ने सभी का दिल जीत लिया।


आईओसीएल को मिली जीतवसीम जाफर और उनके भतीजे अरमान जाफर की शानदार बल्लेबाजी की दम पर आईओसीएल ने बीपीसीएल को हराया। 35वें पीएसपीबी अंतर इकाई टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पालम स्पोटर्स मैदान में खेले जा रहे टूर्नामेंट में बीपीसीएल ने श्रेयस अय्यर की 38 गेंदों में 55 रन की पारी खेल पांच विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया। आईओसीएल ने 17.3 ओवर में इस स्कोर को पार कर लिया। बुधवार को होगा सेमीफाइनल
अंतिम मैच में एमआरपीएल ने टीम एनआरएल को हराया। एनआरएल ने सात विकेट पर 170 रन बनाये जबकि एमआरपीएल ने 13 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। लीग मैच समाप्त होने के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। सेमीफाइनल बुधवार को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल में ओएनजीसी का मुकाबला बीपीसीएल से और आईओसीएल का मुकाबला एचपीसीएल से होगा।  मुंबई के बल्लेबाज वसीम जाफर ने 28 गेंदों में 26 रन और युवा अरमान जाफर ने 42 गेंदों में 53 रन बनाकर आईओसीएल को जीत दिलाई।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra