एक वेबसाइट पर एक फोन एक मेटल फ्रेम लीक हो गया है जिसे माना जा रहा है कि वो आईफोन6 का फ्रेम हो सकता है और अगर ये आईफोन6 का ही फ्रेम हुआ तो कहा जा सकता है कि आने वाला आईफोन6 पहले से चौड़ा होगा.


रिपोर्टस के अकार्डिंग आईफोन6 में मिल सकती है 4.5इंच या फिर 5इंच की स्क्रीन. रिपोर्ट्स ये भी क्लेम कर रही है कि ये होगा फ्लैगशिप फोन और ये अभी तक के लॉन्च हुए किसी भी फोन से होगा ज्यादा पतला. कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस के बारे में कुछ भी अनाअंस नहीं किया है.इससे पहले जो रिपोर्ट्स आई थी उनके अकार्डिंग आईफोन6 दो साइजेस में आने वाला था और दोनों में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला था. फिंगरप्रिंट सेंसर आईफोन5एस में भी यूज किया जा चुका है.पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स में मल्टिपल पास्वर्ड्स को रिप्लेस करने के लिए और बैंकिंग और शॉपिंग जैसी एप्लिकेशंस में सिक्योरिटी के लेवल को बढ़ाने के लिए एप्पल के स्कैनर में बायोमेट्रिक्स का यूज भले ही पहला स्टेप था पर ये स्टेप काफी अप्रीशियेट किया गया.
ये भी उम्मीद की जा रही है कि ये मार्केट में एक्सपेक्टेड टाइम से पहले ही आ जाएगा.

Posted By: Surabhi Yadav