पॉपुलर कंपनी एप्पल एक बार फिर से जबर्दस्‍त फीचर्स वाले कुछ खास आईटम के साथ बाजार में धमाका कर रही है। अब आप यह जरूर सोंच रहे होंगे कि आखिर आपकी पसंदीदा कंपनी कौन से आईटम बाजार में उतार रही है तो चलो हम आपको बता देते हैं। एप्‍पल आईफोन 7 आईफोन 7 प्‍लस और एप्पल वॉच एक साथ लॉन्‍च कर रही है। ऐसे में आइए जानें इन आईटम्‍स से जुड़ी खास बातें...


आईफोन 7:
एप्पल का ये नया आईफोन 7 अब तक आ चुके आईफोन के ओल्ड मॉडल से काफी डिफरेंट है। इसका एक और वैरिएंट आईफोन 7 प्लस भी साथ है। ये  स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ होंगे। ग्लास बॉडी के साथ इस आईफोन में तिरछी ओलेड स्क्रीन दी गई है। एप डाटा को सेफ रखने के लिए टच आईडी बटन दी गई है। वहीं आईफोन 7 सिंगल लेंस और आईफोन 7 प्लस डुअल लेंस कैमरे के साथ है। कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर और ऑप्टिकल जूम के साथ होंगे। इन आईफोन में वायरलेस हेडफोन्स इस्तेमाल किए जाएंगे। कंपनी ने इसके होम बटन को भी चेंज किया है। इन आईफोन का होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होने के साथ वाइब्रेटिंग हेप्टिक सेन्सेशन फीचर्स के साथ होगा। जिससे अब यह अंदर की ओर नहीं दबाई जा सकेगी। इसके अलावा इनकी स्क्रीन 4.7 से 5.5 इंच की स्क्रीन होगी। सबसे खास बात तो यह है कि इस बार इन आईफोन में स्टोरेज की क्षमता 256 जीबी तक की गई है।  Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra