एप्‍पल के सीईओ और फाउंडिंग मेंबर स्‍टीव जॉब्‍स ने रिटायरमेंट लेते समय कंपनी की बागडोर टिम कुक के हाथों में सौंप दी थी. इसके कुछ समय बाद उनकी कैंसर से मृत्‍यू हो गई. लेकिन आईफोन में आती गड़बड़‍ियों को देखते हुए लोगों को कहना पड़ रहा है कि कहीं ना कहीं टिम कुक के नेतृत्‍व में कोई कमी है.


जरा से दबाव पर मुड़ जाता है आईफोन 6एप्पल ने हाल ही में आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस लांच किया है. लेकिन इस नई डिवाइस में कुछ समस्याएं आ रही हैं. इन समस्याओं में फोन के मुड़ जाने की समस्या सबसे बड़ी समस्या है. दरअसल आईफोन 6 और आईफोन 6 6 प्लस थोड़ा से वजन पड़ने पर ही मुड़ जाता है. गौरतलब है कि कंपनी ने इस समस्या के लिए आईओएस का नया अपडेट लांच किया है. लोगों को रही दिक्कतेंइस समस्या के चलते आईफोन के नए खरीदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. मसलन किसी आईफोन यूजर को आईफोन कैरी करते टाइम फोन की सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. इस समस्या के बारे में बोलते हुए एक आईफोन यूजर ने कहा कि उन्होंने इस स्मार्टफोन को खरीदने पर काफी ज्यादा पैसे खर्च किए हैं. लेकिन
अब उन्हें इस बात का डर रहता है कि कहीं उनका फोन ब्रेक ना हो जाए. क्या एप्पल में आई है कमी


स्मार्टफोन इंडस्ट्री में इस बात की सुगबुगाहट चल रही है कि क्या एप्पल प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी स्टेंडर्ड्स में वही पुरानी वाली बात है या फिर टिम कुक के सीईओ बनने के बाद उसमें कोई अंतर आया है. दरअसल स्टीब जॉब्स को समझौता ना करने वाला सीईओ माना जाता था और उनके दौर की एप्पल डिवाइसों को क्वालिटी का समानार्थी माना जाता था. लेकिन टिम कुक के सीईओ बनने के बाद से एप्पल के प्रॉडक्ट्स की छवि बिगड़ने लगी है.Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra