एप्‍पल का अपकमिंग स्‍मार्टफोन आईफोन 6 की नया वर्जन लीक हुआ है. गौरतलब है कि एप्‍पल आईफोन के रिलीज के कुछ महींनों पहले से प्रॉडक्‍ट्स लीक्‍स का सिलसिला चलता रहता है. इस प्रॉडक्‍ट की रिलीज के पहले फोन के दो साइज में होने हैल्‍थ सेंसर्स से लैस होने जैसी कई लीक आ चुकी हैं. इस लेटेस्‍ट लीक में एक अंग्रेजी टेक ब्‍लॉग ने आईफोन 6 के डमी को आईफोन 5C से मैच कराया है. आइए देखते हैं नया आईफोन पूराने वाले से कितना मैच करता है...


थोड़ा लम्बा हो सकता है आईफोन 6अंग्रेजी टेक ब्लॉग iphone-store.ro के अनुसार एप्पल आईफोन 6 का साइज पिछले मॉडल आईफोन 5 सी से कम हो सकता है. ब्लॉग के मुताबिक नई डिवाइस का साइज 137.5x67x7mm हो सकता है जबकि आईफोन 5C का साइज 123.8x58.6x7.6 mm है. इसलिए नए फोन के 7 mm मोटे होने की उम्मीद है. 4.7 इंच वाला आएगा पहलेपिछली लीक्स के मुताबिक आईफोन 6 दो साइज 4.7 इंच और 5.5 इंच में अवेलेबल हो सकता है. इस लेटेस्ट लीक के अनुसार 4.7 इंच वाला वर्जन पहले आ सकता है. इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि 5.5 इंच वाला वर्जन डिवाइस की बैटरी डिले होने की वजह से लेट हो रहा है. आती रहेंगी लीक्स
आईफोन एक हाईली हाइप्ड प्रॉडक्ट है और इसकी डिफरेंट लीक्स जैसे आईपॉड टच लीक, सैमसंग एस 5, सेंसर इनेबिल्ड हेडफोन आ चुकी हैं. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra