जंग के मैदान और खेल के मैदान में ज्‍यादा फर्क नहीं होता है। जंग में सैनिक लड़ते हैं और मैदाम में खिलाड़ी अपनी जीत के लिये। कभी जावेद मियांदाद किसी डेनिस लिली की ओर बल्ला लेकर कूदने को आतुर हो जाता है तो कभी गौतम गंभीर शेन वॉटसन के पेट में कोहनी मार देते हैं। हम आप को आज आईपीएल 10 के कुछ ऐसे बेहतरीन किस्‍सों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा याद किये जायेंगे।


1- डेनियल क्रिश्चेन और कोल्टर-नाइलमैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच था। डेनियल की एक गेंद जाकर सीधे कोल्टर-नाइल के हेलमेट पर जा लगी। गेंद की स्पीड थी 142 किलोमीटर प्रति घंटा। कोल्टर जब तक बॉल मारने के लिये तैयार हुये गेंद आकर खटाक की आवाज के साथ उनके मुंह के ठीक सामने लगी ग्रिल से टकराई। ग्रिल ने कोल्टर नील को बचा लिया। गेंद उनके हेलमेट पर पड़ते ही वो झटके के साथ पिच से अलग हो गए। डेनियल क्रिश्चेन दौड़कर कोल्टर-नील के पास पहुंचे। उनका हाल पूछा। कोल्टर के पास थोड़ी ही देर में सभी आ गए। पुणे की टीम का कोल्टर के पास आना और ये चेक करना कि उन्हें कोई चोट तो नहीं लगी, खेल में विश्वास जगाता है।3- हाशिम आमला और आरसीबी
हाशिम आमला बैटिंग पर थे। पंजाब के मात्र 2 रन बन पाए थे। आमला ने खुद 1 रन बनाया था। अनिकेत चौधरी ने गेंद फेंकी और हाशिम के बल्ले को मिस करती हुई कीपर के ग्लव्स में चली गई। किसी ने भी अपील नहीं की। लेकिन तभी सब ने देखा कि हाशिम आमला बल्ला उठाये चले जा रहे हैं। मालूम चला कि गेंद आमला के बल्ले के किनारे से लगकर गई थी। आमला ने बिना अम्पायर के इशारे का इंतज़ार किये जाना उचित समझा। ये वो खिलाड़ी है जो खेल को दिल से खेलता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra