आईपीएल में सिर्फ चौकों-छक्‍कों की बरसात नहीं बेहतर फील्‍डिंग भी देखने को मिलती है। इसका एक नजारा पंजाब और हैदराबाद के मैच में देखने को मिला। जहां पंजाब के खिलाड़ी मनन वोहरा ने बाउंड्री लाइन के पास हवा में उड़कर छक्‍का जाने से रोक दिया। तो आइए जानें कौन हैं ये मनन वोहरा और कैसी है उनकी निजी जिंदगी....


पंजाब का है यह खिलाड़ीमनन वोहरा चंडीगढ़ से हैं। वह पंजाब के लिए अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-22 खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। मनन अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।आईपीएल में कमा चुके हैं अपना नामइसके बाद मनन ने पंजाब की तरफ से खेलना शुरु कर दिया। युवराज के पिता योगराज से उन्होंने कोचिंग ली। धीरे-धीरे मनन की क्रिकेटिंग स्िकल्स में निखार आता गया और उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल कर लिया गया। मनन वोहरा पिछले 4 साल से आईपीएल में खेल रहे हैं और कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है। विराट कोहली हैं फेवरेट


भारतीय कप्तान विराट कोहली का खेल मनन को काफी पसंद आता है। वह उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा भी उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में एक हैं।सचिन को देखकर क्रिकेट सीखा

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से इंस्पायर्ड होकर मनन ने क्रिकेट खेलना शुरु किया। वह उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। मनन की मानें तो, सचिन से मिलने के बाद आप सिर्फ क्रिकेट के गुर ही नहीं बल्िक जिंदगी जीना भी सीख जाते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari