आईपीएल 2018 में गुरुवार को किंग्‍स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे। वैसे तो यह मैच पंजाब 13 रन से हार गया मगर टीम के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने 5 विकेट चटकाकर सबका दिल जरूर जीत लिया। जानिए कौन है ये...

आईपीएल में छाए अंकित राजपूत
आईपीएल 2018 का 25वां मुकाबला काफी रोचक रहा। सराइजर्स हैदराबाद ने 132 रन डिफेंड किए और पंजाब को 119 रन पर समेटकर 13 रन से मैच अपने नाम किया। पंजाब यह मैच भले हार गया हो मगर टीम के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। अंकित ने इस मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। आईपीएल इतिहास में किसी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी का यह अभी तक का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। मौजूदा सीजन में अंकित ने फिलहाल 3 मैच खेले जिसमें उनके नाम 7 विकेट दर्ज हो गए और वह पर्पल कैप की दौड़ में भी शामिल हो गए।

Sometimes to Win the War You’ve Got to lose a battle ! Looking Forward, Moving on & Here is our silver lining 🏏👏 Wow @Ankit412rajpoot What a performance 👏 @lionsdenkxip #manofthmatch #Redforever #livepunjabiplaypunjabi pic.twitter.com/W7Up2bbep9

— Preity zinta (@realpreityzinta) 26 April 2018

प्रीति जिंटा ने की तारीफ
किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने भी अंकित राजपूत की काफी तारीफ की है। अंकित की शानदार गेंदबाजी ने प्रीति को काफी प्रभावित कर दिया। यह मैच भले ही पंजाब हार गया हो मगर 5 विकेट लेने वाले अंकित को 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड मिला। इस खुशी में प्रीति ने अंकित के साथ फोटो खिंचाते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, 'अंकित राजपूत का शानदार प्रदर्शन। कई बार आपको एक युद्ध जीतने के लिए कुछ छोटी-मोटी लड़ाईयां हारनी पड़ती है।' आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में पंजाब का परफॉर्मेंस जबर्दस्त रहा है। पंजाब के शेरों ने 7 मैच खेले जिसमें सिर्फ 2 हारे और 5 में जीत दर्ज की। पंजाब अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।  

पंजाब ने खरीदा है 3 करोड़ में
घरेलू मैचों में अच्छी गेंदबाजी का ही परिणाम है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 11 के लिए अंकित को 3 करोड़ में खरीदा। पिछले साल वह केकेआर की टीम का हिस्सा थे, वहीं 2013 में उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था। हालांकि पिछले दो फ्रेंचाइजी में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका मिला नहीं, अब जब पंजाब ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी तो अंकित ने अपनी काबिलियत का परचम लहरा दिया।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari