इस सीजन के आईपीएल के 34वें मैच की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल अब भी ऑरेंज कैप के दावेदार बने रहेंगे। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा परपल कैप के दावेदार बने हुए हैं।


शारजाह (आईएएनएस)। राहुल ने आठ मैचों में 448 रन बनाए हैं। वे बैटिंग चार्ज में सबसे उपर बने हुए हैं। राहुल के बाद उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने आठ मैच खेल कर 382 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस तीसरे पायदान पर हैं। फाफ ने नौ मैच खेल कर अब तक 365 रन जमा किए हैं।19 विकेट चटका रबाडा गेंदबाजी में अव्वलदूसरी ओर रबाडा अब भी गेंदबाजी में अव्वल हैं। उन्होंने नौ मैच खेल कर कुल 19 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने नौ मैच में 13 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। चहल के बाद तीसरे पायदान पर राजस्थान राॅयल्स के जोफ्रा आर्चर हैं। जोफ्रा ने नौ मैच खेल कर अपनी झोली में 12 विकेट जमा किए हैं।दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में नंबर वन
ये कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिए जाते हैं। टूर्नामेंट के दौरान ये बदलते रहते हैं। शनिवार शाम के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा कर दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में एक बार से सबसे ऊपर बनी हुई है। नौ गेम खेल कर श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम प्वाइंट के साथ टाॅप पर बनी हुई है। मुंबई इंडियंस 12 के साथ दूसरे नंबर पर है। 12 प्वाइंट के साथ ही राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू तीसरे पायदान पर है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh