आईपीएल 2020 की शुरुआत हुए अभी तीन दिन हुए कि खिलाड़ी चोटिल होना शुरु हो गए। पहले दिल्ली कैपिटल्स के आर अश्विन अब हैदराबाद के मिचेल मार्श। हैदराबाद की सोमवार को कोहली की अगुआई वाली आरसीबी के साथ भिड़ंत हुई जिसमें एसआरएच मैच भी हारा और उनका खिलाड़ी चोटिल भी हो गया।

दुबई (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच के समापन के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने मिशेल मार्श की चोट का अपडेट दिया। सनराइजर्स हैदराबाद सोमवार को आरसीबी के खिलाफ 10 रन से हार गया। डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम 164 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। एक तरफ जहां टीम को पहली हार मिली वहीं उनका एक खिलाड़ी भी चोटिल होकर मैदान से बाहर हुआ।

मिचेल मार्श को कराना पड़ा एक्स रे
वार्नर ने मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को बताया, 'हमने मिशेल को जल्दी खो दिया। उम्मीद करता हूं वह ठीक हो, यह बहुत अच्छा नहीं लगता है। उससे बाहर जाने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए बहुत साहस है, लेकिन आज रात भाग्य हमारे साथ नहीं था। उसे एक्स-रे करवाना होगा। आशा करता हूं सब नार्मल हो। यह बहुत अच्छा नहीं लगता। जाहिर है, जो आपने वहां देखा, वह काफी दर्दनाक था, वह इस पर अपना वजन नहीं डाल सकता।'

कैसे लगी चोट
मिचेल मार्श अपने पहले ओवर में ही मैदान से बाहर हो गए थे। वह रॉयल चैलेंजर्स की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे, लेकिन ओवर की दूसरी गेंद पर उनका टखना मुड़ गया। उन्होंने दो और गेंदें फेंकी, लेकिन आखिरकार दर्द के चलते उन्हें बीच में ही मैच छोड़कर बाहर जाना पड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श बाद में 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए मगर उस वक्त भी वह लड़खड़ा रहे थे। हालाँकि, पहली ही गेंद पर वह आउट हो गए, और परिणामस्वरूप हैदराबाद 10 रन से हार गया।

पहला मैच हारा हैदराबाद
सनराइजर्स एक समय में 121/2 था और वे 164 के अपने लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। हालांकि, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने आरसीबी के लिए शानदार वापसी की और हैदराबाद ने महज 32 रन पर आठ विकेट गंवाकर 10 के अंतर से मैच भी गंवा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद अब 26 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari