आईपीएल का मौजूदा सीजन यूएई में खेला जाएगा। वहां पर कैसे मैच जीता जाता है इसके बारे में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को पता है। पैटिंसन वहीं हैं जिन्हें लसिथ मलिंगा की जगह टीम में शामिल किया गया है।

अबूधाबी (एएनआई)। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने कहा है कि उनके लिए जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक शानदार अनुभव होगा। इस बार आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में तीन स्थानों - दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाना है। चूंकि मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे, ऐसे में वहां मैच कैसे जीता जाता है। ये ट्रिक्स पैटिंसन को पता है।पैटिंसन को मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा की जगह टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

मुंबई इंडियंस में शामिल होकर खुश
पैटिंसन ने मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'यह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टी 20 टीमों में से एक के साथ शामिल होने का सौभाग्य है। व्यक्तिगत रूप से, यह दुनिया के कुछ बेहतरीन गेंदबाजों के साथ काम करने का मौका है। जाहिर है, बुमराह शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी 20 गेंदबाज हैं। ट्रेंट बाउल्ट भी वहां पर हैं। इसलिए, मेरे लिए यह उन लोगों के आसपास रहने का एक शानदार अनुभव होगा, जो पहले से ही टी 20 गेंदबाजी पर कुछ अच्छी चर्चा कर चुके हैं।"

📹 | Pattinson has joined the camp and is thrilled to partner with Boom and Boult! 💥⚡️#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/2WAgKqi5Q7

— Mumbai Indians (@mipaltan) September 15, 2020

यूएई की पिचों का खोला राज
तेज गेंदबाज पैटिंसन आगे कहते हैं, 'मैंने पहले यूएई में यहां कुछ एकदिवसीय मैच खेले हैं, इसलिए मुझे यहां संयुक्त अरब अमीरात में थोड़ा अनुभव मिला है। विकेट सूखे होते हैं और तीन विकेट होंगे जो पूरे टूर्नामेंट में उपयोग किए जाएंगे, इसलिए यह धीमा और कम होगा। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जाएगा। हो सकता है कि धीमी गेंद बेहतरीन हथियार बन जाए।' बता दें मुंबई इंडियंस अबूधाबी में 19 सितंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

मुंबई इंडियंस टीम
रोहित शर्मा, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, बलवंत राय सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, ट्रेंट बोल्ट, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, सूर्य कुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, क्विंटन डी कॉक, किरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेनाघन।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari