बीसीसीआई ने कोविड-19 महामारी से टीमों को बचाकर आईपीएल 13 के सफल आयोजन के लिए कई कदम उठा रही है। इस कड़ी में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को कांट्रैक्ट ट्रेसिंग बैज दिए हैं जो सभी को पहनना अनिवार्य है।


नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल 13 के आयोजन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वह आईपीएल टीमों को कोविड-19 से बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने सभी टीम के खिलाड़ियों को कांट्रैक्ट ट्रेसिंग इलेक्ट्राॅनिक बैज दिए हैं। सभी खिलाड़ियों और उनके सपोर्टिंग स्टाफ और संयुक्त अरब अमीरात में अभी रह रहे उनके परिजनों को भी यह बैज पहनना अनिवार्य होगा।आंकड़े सीधे बीसीसीआई को


एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने बताया कि सीटी के आकार का एक छोटा सा बैज सभी को दिया गया है। ब्लूटूथ से लैस इस बैज को सबके लिए पहनना अनिवार्य है। यह बैज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में मदद करेगा और ये आंकड़े सीधे बीसीसीआई के पास जाएंगे। बीसीसीआई ने कोविड-19 से आईपीएल के आयोजन को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में इस बैज को खिलाड़ियों ही नहीं उनके सपोर्टिंग स्टाफ और साथ आए परिजनों को भी पहनना अनिवार्य किया गया है।सिर्फ कमरे में उतार सकते हैं बैज

इससे वे कहां जा रहे हैं और किनसे मिल रहे हैं, ऐसी सारी जानकारियां मिलती रहेंगी। इससे किसी के कोविड-19 पाॅजिटिव होने और उसके कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में आसानी हो जाएगी। अपने कमरे में रहने के दौरान ही बैज उतार सकते हैं, अपने अलाॅट किए गए कमरे से बाहर निकलते ही उन्हें यह हर समय पहनना अनिवार्य है। जैसे ही खिलाड़ी खेल के मैदान में जाएगा तो उसे यह बैज उतारने की अनुमति होगी। इसके अलावा उन्हें यह बैज हमेशा पहने रहना होगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh