इस बार का आईपीएल खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। जब फैंस नहीं होंगे तो प्लेयर्स को चियर अप कौन करेगा। ऐसे में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी आठों फ्रेंचाइजी ने नया तरीका खोज निकाला है।

नई दिल्ली (एएनआई)। यूएई में 19 सितंबर से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि मैच के दौरान एक भी फैंस वहां मौजूद नहीं होगा। ऐसे में प्लेयर्स को चियर करने के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने नया तरीका खोज निकाला है। आठ टीमों ने फैसला किया है कि मैच के दौरान वो चीयरलीडर्स और प्रशंसकों की रिकाॅर्डेड वीडियो बड़ी स्क्रीन पर प्ले करेंगे।

प्रि रिकाॅर्ड वीडियो चलेंगे
एएनआई से बात करते हुए, एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि आठ टीमों ने फैसला किया है कि खिलाड़ियों को मैदान पर लाइव दर्शकों की उपस्थिति महसूस करने का सबसे अच्छा तरीका प्रशंसकों और चीयरलीडर्स के प्री-रिकॉर्ड वीडियो को प्ले करना है। अधिकारी ने कहा, 'स्टेडियम खाली होंगे क्योंकि हर कोई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और जैव-बुलबुला नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। इसलिए, यह निर्णय लिया गया कि कुछ टीमें हर चौके-छक्के पर चीयरलीडर्स की रिकाॅर्डेड वीडियो चलाएंगी।'

मैदान पर गूंजेगा वही शोर
अधिकारी ने आगे समझाया, 'कुछ टीमें अपने फैंस के वीडियोज को डिस्प्ले करवाएंगी। यदि आप देखते हैं तो यह वास्तव में दोनों तरह से काम करेगा। जबकि प्रशंसकों को लगेगा कि वे किसी न किसी तरह मैच का हिस्सा बन रहे हैं, खिलाड़ियों को लगेगा कि फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं भले ही वे लाइव न हों। क्रिकेटरों के लिए प्रशंसकों को खुश करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए देखने के अलावा और कुछ खास नहीं है। "

खिलाड़ियों को याद आएंगे फैंस
कई आईपीएल खिलाड़ी फैंस के न होने पर निराशा व्यक्त कर चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा था: "इस बार यह पिछले सीजन से अलग होगा क्योंकि मैदान पर कोई भी नहीं होगा। फैंस का स्टेडियम में होना हमारे आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाता है।" वहीं मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी कह चुके हैं कि, आईपीएल में फैंस का काफी सपोर्ट रहता है, हम उन्हें मिस करेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari