टीम इंडिया में गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन इस समय आईपीएल में जबरदस्त फाॅर्म में हैं। मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शतक लगाकर धवन ने एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पिछले मैच में भी गब्बर ने शतक ठोंका था। इसी के साथ आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले धवन पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

दुबई (एएनआई)। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में लगातार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अपना शतक पूरा करते ही उपलब्धि हासिल कर ली। KXIP के खिलाफ मैच में, धवन ने केवल 57 गेंदों पर अपना शतक बनाया। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले।

धवन ने 5000 रन पूरे किए
इस पारी के दौरान, धवन ने आईपीएल में 5000 रन भी पूरे किए। नतीजतन, धवन अब आईपीएल की सर्वकालिक प्रमुख रन-स्कोरर सूची में चौथे स्थान पर हैं। संयोग से, धवन ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे किए। इससे पहले, श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली दिल्ली ने टॉस जीता और KXIP के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। इस मैच से पहले, धवन ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शतक बनाया था।

शिखर ऑरेंज कैप की रेस में
धवन ने इस आईपीएल अभियान की धीमी शुरुआत की क्योंकि वह टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों में बड़े स्कोर दर्ज करने में विफल रहे। इस सीजन में उनका पहला अर्धशतक आईपीएल 2020 के दिल्ली के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया। इस प्रयास के बाद, धवन ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 57 और 101 के स्कोर दर्ज किए। बाएं हाथ के धवन वर्तमान में इस साल के आईपीएल के लिए टाॅप रन-स्कोरर सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari