राजस्थान राॅयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ अब एक नए शाॅट की तैयारी कर रहे हैं। यह वही शाॅट है जो धोनी अक्सर खेलते हैं। माही के हेलिकाॅप्टर शाॅट की स्मिथ भी प्रैक्टिस कर रहे।

दुबई (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच है जहां गेंदबाज अपनी गेंदबाजी तो बल्लेबाज अपनी अनोखी बैटिंग से फैंस का दिल जीतते हैं। ऐसा लगता है कि अब कंगारु बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी कुछ नया ट्राई करने की कोशिश कर रहे। स्मिथ को राजस्थान के प्रैक्टिस सेशन में हेलिकाॅप्टर शाॅट खेलते देखा गया। वही शाॅट जो एमएस धोनी हमेशा खेलते आए हैं और अब दुनिया भर के क्रिकेटर्स इसका अभ्यास करते हैं। इनमें अब स्मिथ का नाम भी जुड़ गया है।

खेला माही जैसा शाॅट
राजस्थान राॅयल्स की तरफ से अफिशल टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में आप स्मिथ को नेट्स में हेलिकाॅप्टर शाॅट खेलते देख सकते हैं। स्मिथ ने हूबहू वैसा ही शाॅट लगाया जैसे माही लगाते हैं। यह शाॅट खासतौर से याॅर्कर गेंद के लिए तैयार किया जाता है। माही पैर पर आई गेंद को हेलिकाॅप्टर की तरह छक्के के लिए उड़ा देते हैं। तब से कई बड़े प्लेयर्स इस शाॅट को आजमा चुके हैं।

Gotta love a captain who plays the helicopter shot! 😉#HallaBol | #RoyalsFamily | @stevesmith49 pic.twitter.com/tPKYZuR745

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 24, 2020

पहला मैच आए जीतकर
राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 16 रनों से हरा दिया। उस मैच में संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली थी। संजू सैमसन को 32 गेंदों में 74 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया, जिसने राजस्थान रॉयल्स को निर्धारित बीस ओवरों में 216/7 तक पहुंचने में मदद की। अपनी पारी के दौरान सैमसन ने नौ छक्के और एक चौका लगाया। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन बनाए। सीएसके का अगला मुकाबला 25 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स से होगा जबकि 27 सितंबर को राजस्थान का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari