स्पिनर सुनील नरेन की शानदार गेंदबाजी 22 रन पर चार विकेट और अनुभवी जैक्स कैलिस के हरफनमौला प्रदर्शन 2/17 41 रन की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स केकेआर ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर आरसीबी को पांच विकेट से पराजित कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा.


केकेआर ने खेल के हर क्षेत्र में बेंगलूर की टीम को पछाड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलूर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 115 रन ही बना सकी. जवाब में केकेआर की टीम ने 19.2 ओवरों में पांच विकेट पर 116 रन बना लिए.छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी की दूसरी ही गेंद पर तेज गेंदबाज रवि रामपाल ने मनविंदर बिस्ला को मोइसेस हेनरिक्स के हाथों कैच करा दिया. कप्तान गौतम गंभीर भी 14 रन बनाकर विनय कुमार की गेंद पर गेल द्वारा लपके गए.


इसके बाद कैलिस ने 41 रन की संतुलित पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. वह 96 रन के कुल स्कोर पर अभिमïन्यु मिथुन की गेंद पर कैच आउट हुए. अंतिम दो ओवरों में बेंगलूर की टीम ने मनोज तिवारी और यूसुफ पठान को आउट कर मैच में लौटने का प्रयास अवश्य किया, लेकिन वह नाकाफी रहा.

इससे पूर्व केकेआर के गेंदबाजों ने कप्तान गंभीर के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के निर्णय को सही साबित करते हुए बेंगलूर के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. गंभीर ने पहले ओवर में ही स्पिनर सेनानायके को मोर्चे पर लगा दिया। उनकी यह रणनीति सफल रही. 15 के स्कोर पर पुजारा लंबा शॉट खेलने के चक्कर में सेनानायके की गेंद पर बालाजी के हाथों लपके गए. इसके बाद गेल का साथ देने कोहली पिच पर पहुंचे. आते ही कोहली ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। दोनों ने 4.1 ओवरों में 31 रनों की भागीदारी निभायी. रन गति तेज करने के चक्कर में कोहली 17 रन के योग पर कैलिस की गेंद पर बोल्ड हो गए. दूसरे छोर पर खड़े गेल भी खुलकर खेल नहींपा रहे थे. 33 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर गेल हमवतन स्पिनर नरेन की गेंद पर स्टंप हो गए. इसके बाद नरेन, बालाजी और कैलिस ने किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक क्रीज पर रुकने नहीं दिया. केवल एबी डिविलीयर्स ही 28 रन बनाकर कुछ संघर्ष कर सके.

Posted By: Garima Shukla