गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और रोहित शर्मा 37 की कप्तानी पारी से मुंबई इंडियंस ने फिसड्डी टीम पुणे वॉरियर्स को शनिवार को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली. मुंबई इस जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई.


मुंबई ने पुणे को आठ विकेट पर 112 रन के मामूली स्कोर पर थामने के बाद 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली. कप्तान रोहित (37) ने अंबाती रायुडू (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 8.4 ओवर में 54 रन की मैच विजयी साझेदारी की. मुंबई की 13 मैचों में यह नौवीं जीत है और उसके खाते में अब 18 अंक हो गए हैं. वहीं, पुणे को 14 मैचों में 12वीं हार का सामना करना पड़ा। रोहित उस समय आउट हुए जब टीम को जीत के लिए एक रन चाहिए थे। उन्होंने 41 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके लगाए.


पुणे के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने पारी की पहली ही गेंद पर ड्वेन स्मिथ का स्टंप उखाडक़र छोटे लक्ष्य को चुनौतीपूर्ण बनाने की अच्छी कोशिश की। इसके बाद सचिन तेंदुलकर (15) और दिनेश कार्तिक (17) भी जल्दी आउट हो गए. ऐसे में रोहित और रायुडू ने 54 रन की साझेदारी कर मुंबई को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. डिंडा की गेंद पर आउट होने से पहले रायुडू ने 23 गेंदों पर 26 रन बनाए.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले पुणे वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और कप्तान एरोन फिंच जल्दी पवेलियन लौट गए. जॉनसन ने फिंच को 10 रन के स्कोर पर कैच आउट करवाया और मलिंगा ने उथप्पा को 11 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया. इसके बाद युवराज और मनीष पांडे ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की, जिसकी मदद से टीम ने सौ का आंकड़ा पार किया.

Posted By: Garima Shukla