महाराष्‍ट्र में आईपीएल के फाइनल सहित 13 मैचों की रोक के बाद बंगाल क्रिकेट संघ कैब ने कोलकाता में फाइनल की मेजबानी करने की इच्‍छा जताई है।

ईडन गार्डेंस है विकल्प
कैब सचिव सुबीर गांगुली ने कहा कि यदि बीसीसीआई को लगता है कि यह मैच ईडन गार्डंस को दिया जाना चाहिए तो फिर उन्हें इसकी मेजबानी करने में खुशी होगी। गांगुली ने कहा, 'हम उनसे कुछ नहीं कहने जा रहे हैं लेकिन यदि बीसीसीआई चाहता है कि ईडन फाइनल की मेजबानी करे तो हम तैयार हैं। आईपीएल फाइनल को कौन मना करेगा। बताते चलें कि कैब ने पहले विश्व कप के दो बड़े मैचों (भारत-पाकिस्तान और फाइनल) का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।
हाईकोर्ट ने मैच किए बाहर
महाराष्ट्र में सूखे के चलते आईपीएल मैचों को शिफ्ट करने पर हो रही सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए कहा है कि बीसीसीआई 30 अप्रैल तक के मैच महाराष्ट्र में आयोजित कर सकती है लेकिन इसके बाद उसे सभी मैच अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने होंगे। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब आईपीएल के फाइनल समेत बीसीसीआई को 13 मैच महाराष्ट्र के बाहर आयोजित करने होंगे। मैचों के राज्य के बाहर शिफ्ट होने के चलते सरकार को 122 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari