शुरू हो चुका है इंडियन प्रीमियर लीग IPL का नौवां सीजन। इस सीजन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका मिल सकता है। दरअसल तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रवैये से नाराज श्रीलंका क्रिकेट SLC उनको एनओसी देने के मूड में बिल्‍कुल भी नजर नहीं आ रही है। बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट उनके टूर्नामेंट चुनने के रवैये से उनसे नाराज है।

ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि मलिंगा अपनी चोट को लेकर पहले ही IPL के शुरुआती पांच मैचों से बाहर थे। वहीं अब श्रीलंका क्रिकेट की ऐसी सख्ती की वजह से उनका IPL के बाद खेलना भी खतरे में पड़ सकता है। ऐसे में उनकी मुश्किल और भी बढ़ सकती है। इसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख तिलंगा सुमतिपाल कहते हैं कि एनओसी देने से पहले मलिंगा की फिटनेस के मौजूदा स्तर का आंकलन करने की सख्त जरूरत है।  
श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख ने बताया
उन्होंने कहा कि इसा आंकलन के बिना उनको मंजूरी नहीं दी जा सकती और बिना मंजूरी के वह आगे खेलने नहीं जा सकते। उनका निर्देश्ा है कि मलिंगा अगर उनकी बातों को अनदेखी करके IPL में ख्ोलने जाते भी हैं तो फिर वह बेंच पर ही बैठे रह जाएंगे। उनको खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
एक नजर पीछे भी
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में एशिया कप टी-20 के समय से ही मलिंगा और बोर्ड के नए अधिकारियों के बीच विवाद चल रहा है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बोर्ड ने मलिंगा को कप्तानी छोड़ने के निर्देश दिए थे। वो बात और है कि तेज गेंदबाज मलिंगा ने टी290 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन फिटनेस की वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma