आईपीएल सीजन 10 के आठवें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से मात दे दी। इस मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर14.3 ओवर में ही 150 रन बनाकर आइपीएल 10 की लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


अमला ने दिया सबसे ज्यादा रनों का योगदान पंजाब की तरफ से अमला ने धमाकेदार पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। मैक्सवेल ने भी कप्तानी पारी खेली और सिर्फ 22 गेंदों पर 43 रन की पारी खेल अपनी टीम को आसान सी जीत दिला दी।पढ़ें इसे भी : केदार जाधव का ये यादगार शॉट आपको भी दिला देगा धोनी की याद, देखिए कैसेचहल हो गए बोल्डमिल्स ने 34 रन पर खेल रहे मनन वोहरा को एलबीडब्ल्यू आउट कर बैंगलोर को पहली सफलता दिला दी। चहल ने अक्षर पटेल (09) को बोल्ड कर पंजाब को दूसरा झटका दे दिया। पढ़ें इसे भी : अपने चहेते क्रिकेटर्स के बच्चों को कितना पहचानते हैं आप, आइए देखिएबैंगलोर के हाथ आए 148 रन


इससे पहले बैंगलोर ने एबी डीविलियर्स की तूफानी नाबाद 89 रन के दम पर निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 149 रन बनाने हैं। पढ़ें इसे भी : पत्नी का दिल तोड़ कर डर रहे हैं गंभीर, कहीं वो मार ही ना डालेपहला ओवर किया अक्षर पटेल ने

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने पारी का पहला ओवर अक्षर पटेल से करवाया और उनका ये दांव काम कर गया। पटेल ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर वॉटसन (01) को बोल्ड कर बैंगलोर को बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ विष्णु विनोद (07) संदीप शर्मा की गेंद पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे। केदार जाधव (01) को वरुण एरॉन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पंजाब की टीम को तीसरी सफलता दिला दी। मनदीप सिंह (28) रन बनाकर वरुण एरॉन की गेंद को हवा में उठाल बैठे और साहा ने जबरदस्त कैच लेकर बैंगलोर को चौथा झटका दे दिया। एबी डीविलियर्स ने 46 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 148 तक पहुंचाया। स्टुअर्ट बिन्नी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से वरुण एरोन ने दो जबकि संदीप शर्मा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma