इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जोस बटलर ने आखिरकार आईपीएल-10 पर भी अपनी पहली छाप छोड़ दी है। उन्होंने गुरुवार रात मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जोरदार पारी खेली। उनकी पारी के दम पर ही मुंबई की टीम ने 199 रनों के लक्ष्य को महज 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। बटलर 'मैन ऑफ द मैच' भी रहे।


बटलर ने खेली ताबड़तोड़ पारी बटलर ने पंजाब के खिलाफ इस मैच में 37 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वो पार्थिव पटेल के साथ ओपनिंग करने उतरे और लगातार रनों की रफ्तार बनाए रखी। बटलर ने इस दौरान अपनी पारी में 5 छक्के और 7 चौके जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.10 का रहा। पढ़ें इसे भी : मैच खत्म होने के बाद रिपोर्टर बन गए विराट कोहलीऐसा रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ये ट्वंटी20 क्रिकेट में बटलर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर साबित हुआ। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 73 रन का था जो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में बनाया था।पढ़ें इसे भी : क्लास छोड़कर मैच देखने वाले फैन के खत का सचिन ने दिया अनोखा जबाब, हो रहा वायरलसाझेदारी को दिया अंजाम


इसके साथ ही बटलर ने पंजाब के खिलाफ पार्थिव पटेल (37) के साथ पहले विकेट के लिए महज 5.5 ओवर में 81 रनों की साझेदारी को भी अंजाम दे डाला। इससे पहले बटलर ने इस सीजन में पांच मैच खेले थे जिसमें उनके नाम 38, 28, 14, 2 और 26 रनों के स्कोर दर्ज थे।

पढ़ें इसे भी : टीम इंडिया को मिला एक और यॉर्कर स्पेशलिस्ट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma