आईपीएल 2017 का आगाज बुधवार 5 अप्रैल को धूमधाम से हो गया। लीग का पहला ही मैच पिछले साल की फाइनिलिस्‍ट टीमों सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच खेला गया और वही पुरानी कहानी दोहराई गयी जब एसआएच ने शानदार जीत दर्ज की। मैच की हाईलाइट हैदराबाद के लिए युवराज की धमाकेदार पारी रही। कुछ ऐसे लिखी गयी सनराइजर्स की जीत की कहानी।

सनराइजर्स का जोरदार आगाज
पिछले चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के दसवें सीजन की शानदार शुरूआत करते हुए पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी। अपने कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 19.4 ओवर में 172 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह बगलुरु 35 रनों से हार गया। बेंगलुरु ने टॉस जीत और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सनराइजर्स की शुरूआत ही शानदार रही, हालाकि कप्तान डेविड वॉर्नर (14 रन) जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद जोरदार बैटिंग करते हुए एम. हेनरिक्स और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। शिखर को 40 रन बनाने के बाद 93 के स्कोर पर स्टुअर्ट बिन्नी ने आउट किया। जबकि 151 के स्कोर पर  हेनरिक्स 52 रन बना कर यजुवेंद्र चहल के शिकार बने। उसके बाद शुरू हुआ युवराज सिंह का धमाका जिन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक जमा दिया। युवराज 62 रन पर 190 के स्कोर पर टाइमल मिल्स के शिकार बने। ये आईपीएल में युवराज का सबसे तेज अर्द्धशतक है। इससे पहले युवी 24 गेंदों में पचासा बना चुके हैं। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और तीन छक्के जमाये। इसके बाद दीपक हुड्डा ने 16 रन बनाये और बेन कटिंग ने 6 गेंदों में धमाकेदार 16 रन बनाकर नाबाद रहते हुए हैदराबाद का स्कोर 208 पर पहुंचा दिया।
इंडियन क्रिकेट की नई सनसनी है ये कश्मीरी लड़की

फेमस क्रिकेटर्स और उनकी बीवियों की उम्र का फासला देखकर आप भी कहेंगे ‘अंधा होता है प्यार’
गेल के सिवा कोई नहीं सका खेल
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैदान उतरी बंगलुरु की टीम कभी भी लड़ाई में नहीं दिखाई दी। ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल के अलावा कोई भी खिलाड़ी मैदान में टिक नहीं सका। ऐसा लगा कि आरसीबी को अपने चोटिल खिलाड़ियों के मैच से बाहर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा और वो पहले मुकाबले में इस मुश्किल से उबर नहीं पाया। गेल ने शानदार आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े और दीपक हुड्डा के हाथों आउट हो गए उसके बाद मनदीप सिंह भी इसी स्कोर पर 24 रन पर अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान के हाथों बोल्ड हुए। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया राशिद खान, आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। केदार जाधव (31 रन) 116 के स्कोर पर रन आउट हुए, ट्रेविस हेड (30 रन) को 126 के स्कोर पर युवराज ने राशिद की गेंद पर कैच किया। इसके बाद 128 के स्कोर पर बिपुल शर्मा ने सचिन बेबी को 1 रन पर आउट कर दिया। 154 के स्कोर पर भुवनेश्वर की गेंद पर युवराज ने स्टुअर्ट बिन्नी 11 रन बनाने के बाद चलता किया हालाकि वे अच्छे शॉट लगा रहे थे। इसी के बाद 156 रन पर आरसीबी का सातवां विकेट कार्यवाहक कप्तान शेन वॉटसन (22 रन) के रूप में गिरा उनको आशीष नेहरा ने आउट किया। नेहरा ने ही इसी स्कोर पर एस. अरविंद पर बोल्ड कर दिया। टाइमल मिल्स 6 रन पर भुवनेश्वर की गेंद पर वॉर्नर के हाथों लपक लिए गए। आखिरकार पूरी आरसीबी टीम 172 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में श्ुवराज के सिर बंधा मैन ऑफ द मैच का सेहरा।
IPL चियरलीडर्स के जलवों से नजर नहीं हटा पाएंगे आप, ये तस्वीरें हैं सबूत

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth