आईपीएल 10 की फाइनलिस्‍ट दो टीमें मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स रविवार को खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी। मुंबई के पास तीसरी बार फाइनल जीतने का अवसर है वहीं पुणे की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। आईपीएल में अब तक 9 फाइनल मैच खेले हैं और कई रिकॉर्ड भी बनें। आइए जानते हैं...


2. आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मुरली विजय हैं। साल 2011 में चेन्नई ने आरसीबी को 58 रन से हराकर खिताब जीता था। इस मैच में विजय ने 52 गेंदों में शानदार 95 रन की पारी खेली थी।4. 2009 फाइनल में डेक्कन चाजर्स के नाम सबसे कम अंतर से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। डेक्कन ने फाइनल मुकाबले में आरसीबी को सिर्फ 6 रन से हराया था।6. सबसे ज्यादा बार फाइनल जीतने वाली टीम केकेआर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है। तीनों टीमों ने दो-दो बार फाइनल जीता है।8. रनो के लिहाज से आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ी जीत चेन्नई को मिली थी। चेन्नई ने 2011 में आरसीबी को 58 रनों से मात दी थी।
10. धोनी पहली बार आईपीएल टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तानी नहीं कर रहे होंगे। इससे पहले वह जब भी चेन्नई की तरफ से फाइनल खेलने उतरे कप्तानी उनके ही हाथों में थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari