क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों के साथ अंपायरों की अहम भूमिका होती है। जिससे कई बार उनकी एक गलती से पूरे मैच पर असर पड़ता है। क्रिकेटर्स से लेकर क्रिकेट प्रेमी सभी नर्वस हो जाते हैं। हाल ही में इसका एक बड़ा उदाहरण टी20 लीग 2017 के दसवें मुकाबले में देखने को मिला है। आइए जानें क्‍या हुई इस मैच के दौरान बड़ी गलती...

पहली गेंद पर स्ट्राइक
टी20 लीग 2017 के दसवें मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच हुआ। इस दौरान मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने रहीं। जिसमें मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। मैच में हार जीत का होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कल के मैच में मैदानी अंपायरों की गलती चर्चा का विषय बन गई है। मैच के दौरान हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने पहले मुंबई के खिलाफ छठे ओवर की अंतिम गेंद में थर्ड मैन बाउंड्री पर चौका जड़ा। इसके बाद मिशेल मैकलेनाघन के अगले ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक ले लिया।
IPL 2017 : 10वां मैच हुआ मुंबई इंडियंस के नाम, सनराइजर्स हैदराबाद को दी 4 विकेट से पहली मात
इस पर ध्यान नहीं दिया

यह एक बड़ी गलती थी लेकिन इस दौरान वहां पर मौजूद अंपायर सीके नंदन और नितिन मेनन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। सबसे खास बात तो यह है कि टीवी अंपायर वाईसी बद्री ने भी इस बात को नजरंदाज कर दिया। सभी अंपायर इस पूरे मामले पर चुप्पी साध गए। ऐसे में अंपायर की यह गलती चर्चा में बनी है। जिससे लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इसी मैदान पर पिछले मैच में इन अंपायर ने दो बल्लेबाजों को गलत आउट करार दिया था। ये बल्लेबाज मुंबई इंडियन्स टीम के थे।
क्रिकेट में विकेट कीपर के लिये बना नया नियम, होंगे ये फायदे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra