10 अप्रैल को चेपॉक स्‍टेडियम में सीएसके और केकेआर के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। कोलकाता यह मैच भले हार गया मगर उनके खिलाड़ी आंद्र रसेल ने 11 गगनचुंबी छक्‍के लगाकर दर्शकों को एंटरटेन जरूर किया। रसेल ने इतने लंबे छक्‍के मारे कि टीम मालिक शाहरुख खान कुर्सी से खड़ होकर देखने लगे। तो आइए जानें आईपीएल इतिहास में सबसे लंबे छक्‍के किन खिलाड़ियों ने मारे हैं....


1. एल्बी मोर्कलआईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एल्बी मोर्कल के नाम है। मोर्कल ने यह कारनामा आईपीएल के पहले ही सीजन में किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए मोर्कल ने प्रज्ञान ओझा की गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में 125 मीटर लंबा छक्का लगाया था। यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।3. एडम गिलक्रिस्टऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट अपने जमाने के धुरंधर बल्लेबाजों में गिने जाते थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में कई आतिशी पारियां खेली हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बड़ी आसानी से गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा देता था। आईपीएल में उनके नाम 122 मीटर लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।5. रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के मिडिल आर्डर बैट्समैन रॉस टेलर भी विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। टेलर ने भी चेन्नई के खिलाफ 119 मीटर लंबा छक्का मारा था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari